Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Movie Review: रणबीर कपूर की ‘संजू’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस और सितारों ने फिल्म को बताया जबरदस्त

Sanju Movie Review: रणबीर कपूर की ‘संजू’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद फैंस और सितारों ने फिल्म को बताया जबरदस्त

Sanju Movie Review: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर की फिल्म संजू रिलीज हो गई है. रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपित कबीर 4000 स्क्रिन्स पर रिलीज हुई है. संजू का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद पब्लिक ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. वहीं रणबीर कपूर की फिल्म संजू को सेलेब्स का भी शानदार रिव्यू मिल रहा है. ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 30 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकती है. संजू फिल्म रिव्यू सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, परेश रावल, सोनम कपूर, जिम सारभ और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म हर सेकेंड दर्शकों की उत्सुकता को बरकरार रखती है.

Advertisement
Ranbir Kapoor Sanju movie review
  • June 29, 2018 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें संजय दत्त के अब तक की लाइफ को बखूबी से पर्दे पर उभारा गया है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू का पहला शो हाउस रहा है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू मूवी रिव्यू की बात करें तो फिल्म को पहले दिन ही न सिर्फ दर्शको का बल्कि सेलेब्स का भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर 30 से 35 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती है.

संजू रिव्यू
संजू फिल्म का सबसे रोचक पार्ट है रणबीर कपूर की जबरदस्त एक्टिंग. रणबीर कपूर ने संजय दत्त की चाल, आवाज, ड्रेसिंग सेंस, हेयर स्टाइल को बखूबी कॉपी किया है. फिल्म में कुछ सींस ऐसे हैं जिसमें पहचनाना मुश्किल है कि यह रणबीर कपूर है या सच में खुद संजय दत्त. फिल्म संजू की कहानी की बात करें तो कहानी काफी रोचक और दमदार है. संजू में संजय दत्त के उन डार्क भाग को भी दर्शाया गया है जिन्हें लोग अनजान हैं. कुल मिलाकर संजय दत्त के जीवन को 6 भागों में दर्शाया गया है.

दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, परेश रावल, सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े सितारों ने संजय दत्त के जीवन से जुड़े पात्रों को निभाया है. संजू फिल्म के लिए कहा जा सकता है कि फिल्म इमोशनल ड्रामा के जोनर पर भी बखूबी खरी उतरी है. सोशल मीडिया पर प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा कि फिल्म संजू रिव्यू के लिए एक शब्द काफी है वह है ब्लॉकबस्टर. वहीं अधिकत्तर लोगों ने फिल्म संजू को EPIC बताया. फिल्म और दमदार तब होती है जब अंत में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री होती है.

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू की रिलीज के बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के साथ दोनों बच्चों की एक बेहद खूबसूरत फोटो शे्यर करने के साथ लिखा है, ‘रुक जाना नहीं तू कभी हार के… कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के. बता दें मान्यता दत्त ने एक अच्छी पत्नी की तरह संजय के बुरे वक्त पर काफी साथ दिया. संजय दत्त के जेल जाने के बाद अकेले ही बच्चों का पालन पोषण किया.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893786440685932/

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/

https://www.instagram.com/p/BkmOsaBD-kq/?taken-by=maanayata

रणबीर कपूर फिल्म संजू रिव्यू लाइव अपडेट (Sanju Movie Review Live Updates) 

रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. संजू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रेस 3 के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर 2018 की बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है.

रणबीर कपूर की फिल्म संजू को लेकर सेलिब्रिटीज ने जमकर तारीफें की हैं. रणबीर कपूर की फिल्म संजू को देखने के बाद आलिया भट्ट, जावेद जाफरी, सुभाष घई, फातिमा सना शेख, दिव्या खोसला कुमार जैसे स्टार्स ने फिल्म संजू को शानदार बताया है.

अभिनेता जावेद जाफरी ने ट्वीट कर रणबीर कपूर की फिल्म संजू की तारीफ करते हुए लिखा है कि अभी संजू देखी है. संजूपूरी तरह से एक असरदार फिल्म है. राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और रणबीर कपूर को सैल्यूट. जाफरी ने आगे यह भी लिखा है कि विकी कौशल ने हैरान करने वाली परफॉरर्मेंस दी है. मेरे भाई संजय दत्त के लिए प्यार और दुआ.  अब लोगों की ओर से प्रतिक्रियाओं का इंतजार…कुछ तो लोग कहेंगे.’

बॉलीवुड के ‘शो मैन’ सुभाष घई ने फिल्म को लेकर ट्वीट संजू फिल्म को शानदार बताते हुए लिखा है- असली संजय दत्त को स्क्रीन पर अनुभव करने के लिए संजू को देखने जाइए. मेरे फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर ने किरदार को जिंदा करने के लिए शानदार परफॉरर्मेंस दी है. उन्होंने आगे लिखा है दिल को छूने वाली फिल्म जिसे शानदार ढंग से राजू के द्वारा नैरेट और डायरेक्ट किया गया है.

आमिर खान की दंगल बेटी यानि एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी रणबीर कपूर की फिल्म संजू की जमकर तारीफ की है. फातिमा ने संजू की तारीफ करते हुए लिखा है कि फिल्म की कहानी बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली है.

https://twitter.com/iamDivyaKhosla/status/1012238908829196288

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893111940753382/

https://www.instagram.com/p/Bkl9V8YB6-H/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bkl7F7uApyg/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bkl7Ke6j8SU/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bkl6kJJF2Yr/?hl=en&tagged=sanju

https://www.instagram.com/p/Bkl5uokF_wh/?hl=en&tagged=sanju

खलनायक संजय दत्त ने बताया- 30 जून को आएगा साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर, 27 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज

खलनायक संजय दत्त ने बताया- 30 जून को आएगा साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर, 27 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893111940753382/

https://www.youtube.com/watch?v=BqecIyhNVYc

Tags

Advertisement