Box Office: संजू रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोमवार भी संजू ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई का साल 2018 की अभी कर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. संजू ने सलमान खान की फिल्म रेस 3, पद्मावत, और बागी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन फिल्मों ने चार दिन में इतनी कमाई नहीं की जितनी संजू ने कर दिखाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणबीर कपूर की फिल्म संजू एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने ओपनि्ग डे पर जहां 34.74 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं चौथे और पांचवे दिन भी फिल्म की कमाई जबरदस्त रही. फिल्म ने जहां पहले दिन की कमाई ने जहां रेस 3, पद्मावत और बागी 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था तो वहीं तीसरे दिन की कमाई ने बाहुबली का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. सोमवार को संजू ने 25.35 करोड़ रुपए की कमाई की और फिल्म की कुल कमाई 145.41 करोड़ हो गई. चौथे दिन की संजू की कमाई ने एक बार फिर से पद्मावत और सलमान खान की रेस 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
बता दें संजू ने सोमवार को 25.35 करोड़ रुपए की कमाई की तो वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पद्मावत ने 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी. सलमान खान की रेस 3 ने सोमवार को 14. 24 कोरड़ रुपए की कमाई की. वहीं टाइगर श्रटफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 ने 12.10 करोड़ रुपए की कमाई की. रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म राजी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजी ने चौथे दिन यानी की सोमवार को 6.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इस चारो फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ संजू चार दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2018 की फिल्म बन गई है.
Non-holiday / working day… Reduced ticket rates on weekdays… Yet, #Sanju puts up a SPLENDID TOTAL on Day 4 [Mon]… This one is NOT going to slow down soon… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr. Total: ₹ 145.41 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018
संजू की चार दिन की कुल कमाई 145.41 करोड़ रुपए हो गई है. संजू की कमाई का ये जबरदस्त आंकड़ा है. बता दें राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू में रणबीर कपूर के अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं वहीं विक्की कौशल का अभिनय भी फिल्म की जान है. फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे है. फिल्म जिस तरह से लगातार कमाई पर कमाई कर रही है उससे तो यही लग रहा है आगे भी लंबे समय तक संजू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी.