Sanju Box Office Collection Prediction Day 1: रणबीर कपूर, परेश रावल, दिया मिर्जा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा के साथ राजकुमार हीरानी की संजय दत्त बायोपिक संजू रिलीज हो गई है. संजू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे पर शानदार रहेगा ये तय लगता है क्योंकि संजू फिल्म के टिकटों के रेट दोगुने तक बढ़ा दिए गए हैं. फिल्म बिजनेस पर नजर रखने वालों का अनुमान है शानदार संजू रिव्यू के दम पर फिल्म पहले दिन यानी ओपनिंग दिन 30 करोड़ से ज्यादा कमा लेगी.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर को लेकर संजय दत्त के जीवन पर राजकुमार हीरानी की बनाई बायोपिक फिल्म संजू शुक्रवार को रिलीज हो गई है और हीरानी के पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और शानदार संजू मूवी रिव्यू को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि संजू भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी और कुछ नए रिकॉर्ड बनाएगी. संजू ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कलेक्ट कर सकती है. फिल्म के परेश रावल और विकी कौशल के काम को भी काफी तारीफ मिल रही है और सबसे ज्यादा तारीफ मिल रही है संजू में संजय दत्त बने रणबीर कपूर को जिन्हें देखकर लोग कह रहे हैं कि लगता ही नहीं है कि वो संजय दत्त नहीं हैं.
एक चीज चौंकाने वाली ये सामने आई है कि मल्टीप्लेक्स में संजू फिल्म के वीकेंड शो के टिकटों के दाम गुड़गांव जैसे शहरों में दोगुने तक बढ़ा दिए गए हैं. जिस सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स में आम दिन में 200 में टिकट मिलता था वो संजू के लिए 400 से 500 रुपए तक महंगा कर दिया गया है. जाहिर है कि अगर टिकटों के दाम दोगुने कर दिए जाएं तो कलेक्शन खुद ही बढ़ जाएगा और उन फिल्मों के रिकॉर्ड खुद ही टूट जाएंगे जो सामान्य रेट पर टिकट के साथ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाकर बैठे हैं.
बुक माय शो एप्प पर जब संजू फिल्म के दिल्ली-एनसीआर के बड़े शहरों दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में टिकटों के दाम चेक किए गए तो सरसरी तौर पर ये समझ में आया कि टिकटों के दाम हर रोज की तरह नहीं हैं. संजू के टिकट का दाम सबसे ज्यादा गुड़गांव में बढ़ा दिख रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में तो ऐसे केस कम दिखे लेकिन गुड़गांव में फिल्म का शनिवार और रविवार का टिकट ज्यादातर हॉल में 400 रुपए से ऊपर का है.
जिन रीक्लाइनर सीट वाले हॉल का टिकट 700-1200 तक हुआ करता था वो संजू के लिए 2000 तक के दिख रहे हैं. मामला साफ है कि प्रोड्यूसर फिल्म के हाइप यानी चर्चा को शुरू के तीन दिनों में पूरी तरह वसूल लेना चाहते हैं और दर्शकों के लिए मजबूरी होगी कि टिकट का दाम जो हो, देखना है तो खरीदें. महंगे टिकट बिकेंगे तो बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड खुद ही बन जाएगा.
एक जमाना था जब फिल्मों के हिट और फ्लॉप होने का पैमाना फिल्मों के 50 दिन चलने पर सिल्वर जुबली फिल्म और 100 दिन चलने पर गोल्डन जुबली फिल्म का शहर में निकलने वाला जुलूस होता था. शहर में 50 दिन चलने पर फिल्म के पोस्टर से सजे 50 रिक्शे या टेम्पो निकलते थे. 100 दिन चलने पर बैंड-बाजा के साथ 100 रिक्शा या टेम्पो की बारात निकलती थी.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893786440685932/
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893525174045392/
अब फिल्म के प्रोड्यूसर से लेकर स्टार तक का फोकस होता है, पहले दिन की कमाई, पहले तीन दिन यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार की कमाई जिसे फर्स्ट वीकेंड कमाई भी कहते हैं. फिर फर्स्ट वीक की कमाई. दूसरे वीक आते-आते तो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्म अब टें बोल जाती है. 100 करोड़ से 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों का सारा फोकस शुरू के पहले और ज्यादा से ज्यादा दूसरे वीक तक होता है.