Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमाल है, ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर स्कूटी पर घूमते नजर आए, किसी ने पहचाना तक नहीं

कमाल है, ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर रणबीर कपूर मुंबई की सड़कों पर स्कूटी पर घूमते नजर आए, किसी ने पहचाना तक नहीं

ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर मुंबई की गलियों में स्कूटी से घूमें लेकिन कोई भी रणबीर सिंह को पहचान नही पाया. दरअसल रणबीर ब्रह्मास्त्र के को स्टार के साथ मुंबई की गलियों की सैर पर निकले थे. रणबीर ने अपने चेहरे को कवर कर लिया था जिसके कारण रणबीर को कोई भी पहचान नही पाया. फिल्म में आलिया और अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में है. फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Ranbir Kapoor rides bike in Mumbai's street, no one mobbed
  • February 20, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ब्रह्मास्त्र एक्टर रणबीर कपूर मुंबई की गलियों में स्कूटी से घूमें लेकिन कोई भी रणबीर सिंह को पहचान नही पाया. इस बात पर आपको शायद यकीन नहीं होगा की रणबीर मुंबई में स्कूटी से सड़को पर घुम रहे होंगे और उनके फैंस ने उनको पहचाना नहीं होगा. दरअसल रणबीर ब्रह्मास्त्र के को स्टार के साथ मुंबई की गलियों की सैर पर निकले थे. रणबीर ने अपने चेहरे को कवर कर लिया था जिसके कारण रणबीर को कोई भी पहचान नही पाया था. हुसैन दलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी .

रणबीर कपूर का फिल्म मे बाहुबली लुक सामने आया है. फिल्म में रणबीर खतरनाक हथियारों का प्रयोग करते दिखेंगे. रणबीर की फिल्म के सेट से वायरल फोटो में रणबीर कंधे पर खतरनाक हथियार के साथ एक्शन सीन करते नजर आने वाले है. वहीं फिल्म में आलिया और रणबीर का रोमांस का तड़का काफी मजेदार होगा. इससे पहले भी आलिया और रणबीर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.

बता दे कि रणबीर सिंह आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. ब्रह्मास्त्र फिल्म जादुई रोमांटिक और एक्शन पर आधारित है. ब्रह्मास्त्र फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है. अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में अभिताभ बच्चन भी मुख्य किरदार में है. ब्रह्मास्त्र फिल्म की कहानी 3 सीरिज में है. और यह फिल्म की पहली सीरिज है. फिल्म की 3 सीरिज को बनने में 8 साल का समय लग जाएगा.

रणबीर कपूर को स्कूटी पर मुंबई की सड़कों पर कोई नही पहचान पाया

Ranbir Kapoor rides bike in Mumbai's street, no one mobbed

Ranbir kapoor bramhastra weapon photo viral on social media

ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर कपूर ने हाथ में लिया ये खतरनाक हथियार

Ranbir kapoor bramhastra weapon photo viral on social media

https://www.instagram.com/p/BfTjeJLjCFM/?hl=en&tagged=ranbir

प्रियंका चोपड़ा क्या सुभाष घई की एतराज सीक्वल के लिए लेंगी क्वांटिको से ब्रेक ?

Photos: मोहित मारवाह की सगाई में श्रीदेवी और शनाया कपूर ने बिखेरे जलवे, शादी में सोनम कपूर और जाह्नवी भी कर सकती हैं शिरकत

https://www.youtube.com/watch?v=6dG70WMbkyk

Tags

Advertisement