Advertisement

रणबीर कपूर को बर्थडे पर मिला ये बेहतरीन तोहफा, फोटो शेयर कर ऐसे जताई खुशी

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को उनके 36 वें बर्थडे पर खास तोहफा मिला है. रणबीर कपूर को फुटबॉल क्लब बार्सिलेना की तरफ लियोनेल मैसी का एक्सक्यूसिव साइन किया हुआ टी-शर्ट गिफ्ट में मिला है. रणबीर कपूर टी-शर्ट पहने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
रणबीर कपूर को बर्थडे पर मिला ये बेहतरीन तोहफा, फोटो शेयर कर ऐसे जताई खुशी
  • October 2, 2018 3:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर ने हाल ही में अपना 36 वां बर्थडे मनाया है. रणबीर को बर्थडे पर कई सारे तोहफे मिले हैं. एक और जहां गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के लिए स्पेशल केक बनाया था, वहीं रणबीर को एक खास गिफ्ट मिला है. रणबीर का ये तोहफा बेहद खास है.

बता दें कि, रणबीर कपूर को फुटबॉल क्लब बार्सिलेना की टी-शर्ट मिली है. जिस पर लियोनेल मैसी का एक्सक्यूसिव साइन भी है. रणबीर कपूर के फैन क्लब पर उनका टी-शर्ट में फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में रणबीर कपूर टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ये तो हम सभी जानते हैं रणबीर कपूर एक्टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन फुटबॉल प्लेयर भी हैं उनके फुटबॉल के प्रति दीवानगी ने ही उन्हें ये गिफ्ट मिला है.

बता दें कि, रणबीर कपूर के बर्थडे पर डिनर पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. पार्टी में आलिया भट्टा अपनी मां सोनी राजदान के साथ पहुंची थी. रणबीर कपूर के बर्थडे पार्टी नें उनके खास दोस्त भा शामिल हुए थे. रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी.

https://www.instagram.com/p/BoRT7OVAhpH/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BoRWVupgbwj/?taken-by=ranbirkapooruniverse

https://www.instagram.com/p/BoRWn39Atix/?taken-by=ranbirkapooruniverse

https://www.instagram.com/p/BoRLkI1gEEW/?taken-by=ranbirkapooruniverse

जब रणवीर सिंह का हुआ क्रिकेटर कपिल देव से सामना, सेल्फी खींच किया खुशी का इजहार

Birthday Special: रणबीर कपूर ने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और करीबी दोस्तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Tags

Advertisement