मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर 28 सितंबर 2024 को 42 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। इस बार न तो उन्होंने किसी फिल्म का गाना लॉन्च किया है और न ही कोई नई फिल्म की घोषणा की है, बल्कि रणबीर अब एक नए बिजनेस वेंचर के साथ सामने आए हैं।
रणबीर ने अपने 42वें जन्मदिन पर अपना लाइफस्टाइल ब्रांड ‘ARKS’ लॉन्च किया है, जिसे लेकर उनके फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है। इस ब्रांड के नाम को लेकर कहा जा रहा है कि A का मतलब आलिया, R का रणबीर और उनकी बेटी राहा से है. वहीं K यानी कपूर है। इस ब्रांड के लोगो का डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव है। बता दें, एक्टर रणबीर की मां नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके नए ब्रांड का ऐलान किया।
इस दौरान नीतू कपूर ने लिखा “बेटा, भाई, पति, पिता और अब एक बिजनेसमैन, जन्मदिन मुबारक हो रणबीर।” उन्होंने इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए ARKS ब्रांड की शुरुआत पर खुशी जताई। इसके साथ ही रणबीर और आलिया के बेहद करीबी करण जौहर ने भी इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर की तस्वीर शेयर की और उनके नए बिजनेस वेंचर पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा “हमने रणबीर को उनकी अदाकारी के जरिए अपना जादू पर्दे पर बिखरते हुए देखा है, जिसके बाद अब उनके लाइफस्टाइल ब्रांड ARKS का इंतजार है।”
रणबीर की पिछली फिल्में ‘एनिमल’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। ‘एनिमल’ ने दुनिया भर में 915 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 223 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं रणबीर जल्द ही ‘धूम 4’ और संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर भी करना चाहते हैं साउथ की फिल्में, अब बॉलीवुड में नहीं बची अच्छी कहानियां?
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…