Advertisement

Ranbir Kapoor Marriage Reaction : पैपराजी बोले शादी में मिलते हैं तो रणबीर का आया कुछ ऐसा रिएक्शन

Ranbir Kapoor Marriage Reaction नई दिल्ली, Ranbir Kapoor Marriage Reaction रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फैंस यही कयास लगा रहे हैं की जल्द ही दोनों भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अक्सर दोनों को ही पब्लिक इवेंट्स में शादी से जुड़े सवाल पूछे जाते है. पिछले दिनों जब रणबीर से उनकी […]

Advertisement
Ranbir Kapoor Marriage Reaction : पैपराजी बोले शादी में मिलते हैं तो रणबीर का आया कुछ ऐसा रिएक्शन
  • February 19, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ranbir Kapoor Marriage Reaction

नई दिल्ली, Ranbir Kapoor Marriage Reaction रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फैंस यही कयास लगा रहे हैं की जल्द ही दोनों भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अक्सर दोनों को ही पब्लिक इवेंट्स में शादी से जुड़े सवाल पूछे जाते है. पिछले दिनों जब रणबीर से उनकी शादी को लेकर कुछ कहा गया तो भी. उनका रिएक्शन देखने लायक था.

पैपराजी बोले – शादी पर मिलते हैं

रणबीर कपूर की लव लाइफ को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी रहती हैं. लोग उनको उनकी लव आलिया के साथ पर्दे पर देखने के लिए तो उतावले हैं ही साथ ही दोनों को शादी के बंधन में बंधने के लिए भी अक्सर सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसा ही पिछले दिनों हुआ जब रणबीर से एक पैपराजी ने जाते-जाते कहा, बाय RK शादी पे मिलते हैं’. ये सुनने के बाद उनका रिएक्शन कुछ देखने लायक था.

रणबीर ने पुछा किसकी शादी?

शादी को लेकर फोटोग्राफर के किये मज़ाक को लेकर रणबीर तुरंत उससे पूछते हैं, किसकी शादी? ये सुनते ही खुद फोटोग्राफर भी हंस पड़ते हैं. वो अपनी बात पर सफाई देते हुए बताते हैं, ‘लव-रंजन की शादी’ पर तो रणबीर की जान में जान आती है. उनका ये रिएक्शन तो यही बताता है कि शायद अंदर ही अंदर उनकी और आलिया की शादी की खिचड़ी तो पकाई जा रही है.

अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट आएंगे साथ नज़र

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ” ब्रह्मशास्त्र ” में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आयेंगे साथ ही अभिनेत्री आलिया भट्ट भी साथ नज़र आयेंगी। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की चर्चा चारों तरफ है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement