Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू होने से पहले बुल्गारिया से सामने आई रणबीर कपूर की नई तस्वीर, फोटो वायरल

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग शुरू होने से पहले बुल्गारिया से सामने आई रणबीर कपूर की नई तस्वीर, फोटो वायरल

एक्टर रणबीर कपूर इस समय बुल्गारिया में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे है. इसी बीच वहां से उनकी एक नई फोटो आई है जो उनके फैन क्लब ने शेयर की है. रणबीर की ये फोटो को देख आज आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. सूरज की किरणे रणबीर पर पड़ने और उस पर उनका खिलखिलाता चेहरा देख रणबीर के फैंस खासतौर से महिलाएं फैंस तो बस टकटकी लगाए देखते ही रह जाए.

Advertisement
  • February 7, 2018 11:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्टर रणबीर कपूर इस समय बुल्गारिया में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे है. इसी बीच वहां से उनकी एक नई फोटो आई है जो उनके फैन क्लब ने शेयर की है. रणबीर की ये फोटो को देख आज आपका दिन अच्छा बीतने वाला है. सूरज की किरणे रणबीर पर पड़ने और उस पर उनका खिलखिलाता चेहरा देख रणबीर के फैंस खासतौर से महिलाएं फैंस तो बस टकटकी लगाए देखते ही रह जाए. बुल्गारिया जैसी बेहतरीन लोकेशन पर शूट कर रहे रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट् के साथ अपनी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शूरू करेंगे.

ये पहली बार होगा जब दर्शकों को हैंडसम रणबीर और क्यूट आलिया की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. ये सनकिस्ड फोटो रणबीर की किसी रेस्टॉरेंट में से है. स्पोर्टी कैजयुल लुक में नजर आ रहे रणबीर ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट्स के साथ ब्लैक कैप के साथ डैशिंग लग रहे है. प्रोफेशन्ल लाइफ की बात करें तो रणबीर ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए तलवार चलाना, घुड़सवारी और डांस क्लासेस सीख रहे है. करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.

फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में होगें. जब ब्रह्मास्त्र के बारे में रणबीर से पूछा, तो उन्होंने ने कहा, यह पूरी तरह से सुपर हीरो फिल्म नहीं हैं, अयान ने फिल्म में एक जादुई रोमांटिक परियों की कहानी पर निर्धारित किया है. फिल्म में अलिया और अमितजी के अलावा भी इसमें और भी कई शानदार एक्टर्स को शामिल किया गया है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी तीन भागों में लिखी गई है. इसके तीन पार्ट होंगे, जो आयन आठ साल की अवधि में बनाएंगे. यह बहुत ही रोमांचक लेकिन जोखिम भरा है क्योंकि इससे पहले ऐसा कुछ पहले कभी नहीं किया गया है.”

https://twitter.com/RanbirKapoorFC/status/961090977237753857

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन ने अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर को दिए टिप्स, फोटो वायरल

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने अभिषेक बच्चन को दिया ये कैसा गिफ्ट

Tags

Advertisement