Advertisement

Pakistani फिल्म करना चाहते हैं Ranbir Kapoor? बोले- कोई सरहद नहीं

नई दिल्ली : यह साल रणबीर कपूर के लिए काफी ख़ास रहा. इस साल उन्होंने शादी रचाई वह पापा बने और उन्होंने बॉलीवुड को इंडस्ट्री को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी दी. ऐसे में उनका सुर्खियों में बने रहना तो बनता है. हाल ही में उन्होंने अपने काम को लेकर कुछ ऐसा कह […]

Advertisement
Pakistani फिल्म करना चाहते हैं Ranbir Kapoor? बोले- कोई सरहद नहीं
  • December 13, 2022 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : यह साल रणबीर कपूर के लिए काफी ख़ास रहा. इस साल उन्होंने शादी रचाई वह पापा बने और उन्होंने बॉलीवुड को इंडस्ट्री को साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी दी. ऐसे में उनका सुर्खियों में बने रहना तो बनता है. हाल ही में उन्होंने अपने काम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे फिर उनकी चर्चा होने लगी है. रणबीर कपूर की ये बात पाकिस्तान से जुड़ी है.

पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने पूछा सवाल

दरअसल हाल ही में अभिनेता रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने फिल्मों के चुनाव और अपने करियर को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दिलचस्प बातचीत में रणबीर ने खुलासा किया कि भविष्य में वह पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम करना पसंद करेंगे. बता दें, इस साल रणबीर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वैरायटी इंटरनेशनल वैनगार्ड एक्टर अवॉर्ड भी मिला है. इस दौरान ऑडियंस में बैठे एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने अभिनेता से सवाल पूछा की अगर ‘कोई पाकिस्तानी प्रोडक्शन फिल्म बनाए जो सऊदी अरब जैसे किसी तीसरे देश में सेट हो, तो क्या रणबीर उसमें काम करने को राजी होंगे?’

रणबीर का जवाब

इसपर रणबीर ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल,क्योंकि मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सरहद नहीं होती है..खासकर एक आर्टिस्ट के लिए. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए मेरी ओर से बधाई। ये फिल्म बीते कुछ सालों में हमारी देखी सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. मैं बिल्कुल फिल्म करना चाहूंगा.’ मालूम हो पाकिस्तानी फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. पाकिस्तानी फिल्मों में से इस फिल्म ने दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई की है. इस फिल्म में फवाद खान और माहिरा खान मुख्य किरदार में थे. दोनों कलाकार बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं. हालांकि सीमा विवाद के बाद दोनों को अधिक फिल्मों में नहीं देखा गया.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement