बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर कई सालों बाद एक साथ मुंबई में एक फंक्शन के दौरान स्टेज पर नजर आएं. शो के दौरान जहां दीपिका 'लुंगी डांस' गाने पर डांस करती नजर आईं तो वहीं रणबीर कपूर 'तू सफर मेरी, है तू ही मेरी मंजिल' गाने पर परफॉर्म करते दिखे. बता दें कि 9 अप्रैल को होने वाले मिजवान फैशन वीक में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में नजर आने वाले है.
मुंबई: बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण फिल्म ‘पद्मावत’ के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाकर सबकी चहेती बन गई हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी पिछले काफी दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि दीपिका-रणवीर जल्द ही शादी कर सकते हैं. इस बीच दीपिका पादुकोण और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणवीर कपूर एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर मिजवान फैशन शो में एकसाथ रैंप करते नजर आने वाले है. इससे पहले दीपिका और रणवीर मुंबई में एक और शो में एक साथ स्टेज पर नजर आए हैं.
शो के दौरान स्टेज पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच अजीब सी कैमिस्ट्री दिखाई दी. शो में दोनों ने एक साथ डांस किया. जहां दीपिका पादुकोण शो के दैरान लूंगी डांस करती नजर आईं तो वहीं रणबीर कपूर ‘ए दिल है मुश्किल’ के गाने ‘तू सफर मेरी, है तू ही मेरी मंजिल’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आए. लेकिन इस दौरान खास बात यह है कि दीपिका जो कि ‘लूंगी डांस’ गाने पर डांस करने में माहिर हैं वो रणवीर सिंह के सामने कुछ डांस स्टेप्स भूलती नजर आईं.
https://www.instagram.com/p/BhLQK_PAGWf/?taken-by=ranbirkapooruniverse
https://www.instagram.com/p/BhLFnT9g1NJ/?taken-by=ranbirkapooruniverse
https://www.instagram.com/p/BhJ9YpIAxpc/?taken-by=ranbirkapooruniverse
वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह स्टेप पर दीपिका पादुकोण के सामने अपने घुटनों के बल पर बैठ गाते नजर आए ‘तू सफर मेरी, है तू ही मेरी मंजिल’… इसके अलावा शो में रणवीर-दीपिका दोनों ने जमकर मस्ती करते नजर आए. बता दें कि 9 अप्रैल को होने वाले मिजवान फैशन वीक में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन में नजर आने वाले है. रणबीर और दीपिका इस फैशन शो के लिए काफी तैयारियां कर रहे है.
करण जौहर के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनीं दीपिका पादुकोण, शेयर की ये मजेदार फोटो