मुंबई: हंसी का फुहारे के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो , शनिवार 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम हो चुका है. शो के फर्स्ट एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए. इस दौरान सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने फैंस को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर दिया. रणबीर, रिद्धिमा और नीतू ने इस दौरान अपनी फैमली से जुड़े कई राज भी खोले. शो में रणबीर कपूर ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा बताया. रणबीर ने बताया कि उन्होंने आलिया की बहनों को जूता चुराई की रश्म में कितना नेग दिया था.
रणबीर ने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में आलिया के साथ सात फेरे लिए थे. उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि रणबीर ने आलिया की बहनों यानी अपनी सालियों को जूता चुराई रस्म के लिए 11 करोड़ रुपये दिए. अब हाल ही में कपिल ने रणबीर से सवाल किया कि क्या जूता चुराई में आपने 11-12 करोड़ दिए थे. रणबीर ने कहा ‘नही यह सच नही है.’ फिर नीतू सिंह ने कहा कि उन्होंने रणबीर की सालियों को कुछ कैश दिये थे.
लाफ्टर किंग कपिल शर्मा ने अपनी शादी का किस्सा सुनाया और बताया कि मेरी सालियों ने जूते चुराई के मुझसे 11 लाख मांगे थे . तब कपिल ने अपनी सालियों से कहा कि तुम जूते और अपनी बहन दोनों को रख लो. कपिल ने कहा कि मैं जानता था कि गिन्नी मुझसे बहुत प्यार करती है. इसलिए वह खुद-ब-खुद पास आ जाएगी और जहां तक जूतों की बात है, वो नए खरीद लेगें.
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…
जहरीली गैस लीक होने से 12 छात्राएं बेहोश हो गईं हैं। इन छात्राओं को सोमानी…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच…
ईरानी महिलाओं में मौजूदा सत्ता के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बता दें कि…