मुंबई : फिल्म शमशेरा के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले रणबीर कपूर की पहली सैलरी जानकर आप दंग रह जाएंगे। भले ही वे सुपरस्टार ऋषि कपूर के बेटे और कपूर खानदान के वारिस हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपना करियर छोटे काम से शुरू किया। इसके लिए उन्हें पहली तनख्वाह सिर्फ 250 रुपये […]
मुंबई : फिल्म शमशेरा के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस लेने वाले रणबीर कपूर की पहली सैलरी जानकर आप दंग रह जाएंगे। भले ही वे सुपरस्टार ऋषि कपूर के बेटे और कपूर खानदान के वारिस हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपना करियर छोटे काम से शुरू किया। इसके लिए उन्हें पहली तनख्वाह सिर्फ 250 रुपये मिली थी।
जब रणबीर कपूर 13 साल के थे, तब उनके होम प्रोडक्शन ‘आरके फिल्म्स’ बैनर तले फिल्म बन रही थी। जिसका नाम प्रेमग्रंथ है। उनके चाचा राजीव कपूर फिल्म में निर्देशक थे। फिल्म में ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में रणबीर को असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिला था। इन दिनों रणबीर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में व्यस्त है। रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि अपने पहले काम की फीस के रूप में उन्हें सिर्फ 250 रुपये मिलें थे। जो उनके लिए आज भी बहुत कीमती हैं।
रणबीर कपूर की उम्र कम थी और वह पहली तनख्वाह को लेकर बहुत उत्सुक थे। उन्होंने बताया कि फिल्म के सैट पर मिली 250 रुपये की फीस उन्होंने सीधे ले जाकर अपनी मां नीतू कपूर को दी थी। रणबीर ये पैसे लेकर अपने घर पहुंचे थे। उनकी मां अपने रूम में थी और उन्होंने वो तनख्वाह उनके कदमों में रख दी और मां को बताया कि यह उनकी पहली कमाई है। रणबीर का यह प्यार और उनकी मेहनत की पहली कमाई देख कर मां भावुक होकर रो पड़ी।
रणबीर कपूर ने अपना डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी। आपको आश्चर्य होगा कि पहली फिल्म में काम करने के लिए निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली से उन्हें कोई फीस नहीं दी थी। ये फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन दूसरी फिल्म बचना ऐ हसीनों हिट होने के बाद पिता ने उन्हें तोहफे में एक कार गिफ्ट की थी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें