बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए रेस 3 को पछाड़ दिया था. संजू ने 3 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मेकर्स ने हाल ही में सक्सेस पार्टी रखी. पार्टी में रणबीर कपूर, राजकुमार हिरानी, दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला और करिश्मा तन्ना सहित फिल्म की बाकी कास्ट भी शामिल हुई. संजू फिल्म में हर तरफ से रणबीर कपूर के अभिनय को सराहा जा रहा है. रणबीर के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म ने कई रिकार्ड तोड़ दिए हैं.
संजू सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर कूल लुक में नजर आए. संजू के सुपरहिट होने पर रणबीर के फेस पर खुशी साफ नजर आ रही है. रणबीर की माने तो वह संजू को अपने करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं. राजकुमार हिरानी भी पार्टी में काफी खुश नजर आ रहे हैं. दीया मिर्जा पार्टी में अपने पति के साथ ग्लैमरस अवतार में नजर आई. पार्टी में मनीषा कोइराला वाइट शर्ट और ब्लू पेंट में नजर आई. मनीषा कोइराला ने फिल्म संजू में संजय दत्त की मां नरगिस का रोल प्ले किया हैं. वहीं करिश्मा तन्ना बोल्ड लुक में वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि संजू बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म है. फिल्म के पहली ही दिन कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 34.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. संजू के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 38.60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. संजू फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए टॉप 1 में जगह बना ली है. उम्मीद है फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं वह हमेशा से अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
रणबीर कपूर की लॉटरी लगी, संजू ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड तोड़े
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…