Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: रणबीर कपूर ने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और करीबी दोस्तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Birthday Special: रणबीर कपूर ने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और करीबी दोस्तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

Birthday Special:बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का कल यानी 28 सिंतबर को जन्मदिन था. जन्मदिन पर उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और रणबीर के करीबी दोस्त रोहित धवन , आरती शेट्टी, अभय और जूनों चोपड़ा जन्मदिन साथ मनाते दिखाई दिए.

Advertisement
  • September 29, 2018 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का 28 सिंतबर को जन्मदिन था. उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. इसबार उनका जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाया गया हैं. इसबार उन्होंने अपना जन्मदिन अपनी फैमली और गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट उनके साथ मनाया हैं. रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. फिल्म ने लगभग 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

रणबीर ने अपने और आलिया भट्ट् का रिलेशनशिप को हामी भर दी हैं. ये साल उनके लिए काफी खुशी का रहा वो चाहें पर्सनल हो या प्रोफेशनल हो सब ठीक हुआ है. इस जन्मदिन पर अपनी मां नीतू कपूर के साथ डिनर करते दिखे. नीतू ने रणबीर कपूर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट और उनकी मां को जन्मदिन पर डिनर के लिए घर पर बुलाया है.

आलिया ने रणबीर का जन्मदिन अलग तरीके से ही मनाया उन्होंने जन्मदिन पर रणबीर को फोटो दी साथ ही अलग नाम शनसाइन कह के बुलाया है. नीतू कपूर ने रणबीर कपूर के जन्मदिन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आलिया भट्ट सोनी राजदान ने विश करते हुए उन्हें रॉकस्टार बोला. रणबीर कपूर ने अपने फैंस से भी मिले जो उनके घर के बाहर उनका इंतजार कर रहें थे. फिर रणवीर ने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक की. जन्मदिन पर रणबीर के सारे करीबी दोस्त भी रणबीर को विश करने उनके घर पर आए. रणबीर कपूर ने फोटो शेयक की जिसमें उन के दोस्त और आलिया भट्ट भी हैं. दोस्त रोहित धवन , आरती शेट्टी, अभय और जूनों चोपड़ा जन्मदिन साथ मनाते दिखाई दिए.
काम की बात करें तो फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया और रणबीर कपूर साथ में शूटिंग कर रहें हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk_Qtndg8-k/?hl=en&taken-by=ranbirkapoor

https://www.instagram.com/p/BoQZx8llH2v/?hl=hi&taken-by=neetu54

Photo: इस सुर्ख लाल ड्रेस में लग रही हैं, दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत

Koffee With Karan 6: दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बनेंगी करण जौहर की पहली मेहमान, शो में दिखेगा गर्ल पावर

https://www.youtube.com/watch?v=PiJhv5Ic644

Tags

Advertisement