Advertisement

रणबीर कपूर के बेंटले कॉन्टिनेंटल कार लेने के बाद सिंगर विशाल मिश्रा ने खरीदी 3 करोड़ की ये कार

मुबंई: फिल्म एनिमल की टीम पर इस समय गाड़ी की बारिश हो रही है. एक्टर रणबीर कपूर को अपनी नई गहरे नीले रंग की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी V8 में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. फिर उनके बाद उनके को स्टार सौरभ सचदेवा, जिन्होंने फिल्म में ‘आबिद उल हक’ का रोल निभाया. उन्होंने […]

Advertisement
रणबीर कपूर के बेंटले कॉन्टिनेंटल कार लेने के बाद सिंगर विशाल मिश्रा ने खरीदी 3 करोड़ की ये कार
  • April 11, 2024 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुबंई: फिल्म एनिमल की टीम पर इस समय गाड़ी की बारिश हो रही है. एक्टर रणबीर कपूर को अपनी नई गहरे नीले रंग की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी V8 में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया. फिर उनके बाद उनके को स्टार सौरभ सचदेवा, जिन्होंने फिल्म में ‘आबिद उल हक’ का रोल निभाया. उन्होंने खुद को बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज उपहार में दिया. अब एक शानदार नई कार खरीदने की बारी गायक विशाल मिश्रा की थी. विशाल मिश्रा जिन्होंने अपने गाने, “पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ” के लिए प्रशंसा बटोरी है. उन्होंने “एक मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस 600 घर लाया.

सिंगर विशाल मिश्रा की कार मेबैक जीएलएस 600

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishal Mishra (@vishalmishraofficial)


विशाल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी नई काली लक्जरी कार की एक झलक शेयर किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस कार की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है. शोरूम के अंदर ली गई तस्वीरों में विशाल के माता-पिता कार के साथ पोज देते हुए नजर आए. एक क्लिप में उनकी माँ को कार चलाने से पहले पूजा करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “घर में नई सवारी का स्वागत है. बहुत आभारी हूं, मेबैक जीएलएस 600. ये सब आपके प्यार से हुआ है. जय माता दी!!.

एनिमल स्टार रणबीर की कार बेंटले

पिछले हफ्ते, सौरभ ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी ब्लैक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की झलक दी थी, जिसकी शुरुआती कीमत 65.38 लाख रुपये है. बता दें पिछले दिनो एनिमल स्टार रणबीर कपूर को अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 में देखा गया था. मीडिया रिपोट्स की माने तो इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Car Crazy India® (@carcrazy.india)

फिल्म के बारे में

एनिमल फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज़ हुई थी.जिसको निर्देशित संदीप रेड्डी वांगा ने किया था. इस फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने रोल निभाया था.

Advertisement