नई दिल्ली: रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने आज से 17 साल पहले फिल्म ‘सावरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म 9 नवंबर 2007 को बड़े पर्दे पर आई। भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को सफलता नहीं मिली, लेकिन आज भी इसकी चर्चा होती है। रणबीर कपूर के लिए इस फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरिएंस बेहद ही मुश्किल रहा था और हालात ऐसे हो गए थे कि वह फिल्म छोड़ने तक का मन बना चुके थे।
साल 2016 में नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर विद नेहा’ में रणबीर ने ‘सावरिया’ के शूटिंग का एक्सपीरिएंस शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म के सेट पर काम करते हुए उन्हें ऐसा लगने लगा था कि उन पर काफी दबाव डाला जा रहा है। इस दौरान रणबीर ने इस बात का खुलासा किया कि संजय लीला भंसाली ने उनसे लगातार उनकी लिमिट्स को पार करने की उम्मीद की, जिसके कारण उनकी इमोशनल और मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा.
रणबीर ने बताया, लगभग 10-11 महीनों की शूटिंग के बाद मुझे लगने लगा कि अब मैं यह फिल्म नहीं कर पाऊंगा। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह सब मेरे लिए बहुत ज्यादा है और मैं इस दबाव को झेल नहीं पा रहा हूं।” भंसाली के निर्देशन में उनके टैलेंट और लिमिट्स को परखा जा रहा था, लेकिन रणबीर के लिए यह सीमा से परे हो गया था। हालांकि कठिनाइयों के बावजूद रणबीर कपूर अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली की तारीफ करना नहीं भूलते। उन्होंने कहा, संजय सर एक बहुत अच्छे टीचर है। उन्होंने मुझे अभिनय, भावनाओं और कला के बारे में बहुत कुछ सिखाया।”
रणबीर ने यह भी माना कि संजय लीला भंसाली की गाइडेंस में उन्हें अभिनय की गहराई को समझने का मौका मिला, जिसने उनके करियर की नींव रखी बता दें बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत में ही रणबीर कपूर ने भंसाली जैसे सख्त निर्देशक के साथ काम करके अभिनय की दुनिया में कदम रखा। हालांकि ‘सावरिया’ बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही, लेकिन इसने रणबीर कपूर के करियर को एक मुकाम पर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सलमान खान को शूटिंग पर मिली 4 लेयर सिक्योरिटी
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…