नई दिल्ली: मिजवां फैशन शो 2018 का इस हर हर किसी को इंतजार था. हो भी क्यों ना इस बार एक्स लवर्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की जोड़ी जो रैंप पर जलवे जो बिखेरने वाली थी. दोनों आज बेशक रिलेशनशिप में नहीं है लेकिन जब हाथ में हाथ थामे ये मंच पर आए हर किसी की निगाहें थम गई. दीपिका पादुकोण के चेहरे की स्माईल बरकरार की और रणबीर हमेशा की तरह सी हैंडसम लग रहे थे.
मिजवां फैशन शो के दौरान रणबीर कपूर ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रखी थी और दीपिका पादुकोण ने ऑफ वाइट कलर का लहंगा. दोनों की जोड़ी का क्या तारीफ करें ये जोड़ी तो ऑल टाइम हिट ही रही है. इस मौके पर जिस तरह से रणबीर ने दीपिका का हाथ थामा था उस अंदाज की भी जमकर तारीफ हो रही है. खैर ये तो रही दीपिका और रणबीर की जोड़ी की जो रैंप के दौरान हर किसी की आकर्षण का केंद्र थी लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा में रणबीर कपूर की वो स्पीच थी जिसने ना सिर्फ वहां पहुंची उनकी मां नीतू कपूर का दिल जीत लिया बल्कि दीपिका भी उनके काफी इंप्रेस हो गई होंगी.रैंप वॉक के बाद रणबीर कपूर ने कहा,’मेरी मां हमेशा कहती हैं कि एक मर्द उतना ही अच्छा है जितना वह महिलाओं की इज्जत करता है. एक पुरुष उतना ही अच्छा है जितना वह अपनी पत्नी,बहन, बेटी और मां को वो बनने का मौका देता जो वे बनना चाहती हैं. मैं ईमानदारी से वैसा ही बनने की कोशिश कर रहा हूं.’
आपको बता दें मिजवां फैशन शो पिछले आठ सालों से मेजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मशहूर उर्दू कवि और लेखक कैफी आजमी ने 1993 में इस वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की थी. यह गांव में रहने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. हर साल आयोजित होने वाले मिजवां फैशन शो के जरिए एनजीओ द्वारा किए जा रहे कामों को लाइमलाइट में लाया जाता है. एनजीओ के तहत कैफी आजमी स्कूल, इंटर-कॉलेज, कैफी आजमी कम्प्यूटर सेंटर, कैफी आजमी सिलाई और कढ़ाई केंद्र चलाया जा रहा है.