मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ की। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।रणबीर ने इंटरव्यू के दौरान दीपिका को ‘दिग्गज’ कलाकार कहा। इसके अलावा रणबीर ने दीपिका की एक्टिंग की तारीफ करते हुए बताया कि ‘पर्दे पर वह सचमुच दर्द महसूस कर एक्टिंग करती हैं, जिसे देखकर मैं शॉक्ड हो जाता हूं।’
एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने फिल्म ‘तमाशा’ के ‘अगर तुम साथ हो’ फेमस गाने की उस सीन को याद किया जिसमें दीपिका और रणबीर एक टेबल पर सिर टिकाए हुए नजर आए थे। इस बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं, यह सीन दीपिका पादुकोण के शानदार परफॉर्मेंस के कारण चैंपियन बना था।
अभिनेता आगे कहते हैं,”मुझे लगता है कि जिस तरह से दीपिका ने इसे रोल को किया, ‘आई मीन टेबल पर जो कुछ भी उन्होंने किया, उससे उन्होंने सचमुच जान ही डाल दी थीं।’ क्योंकि वह सब कुछ असल में था। उन्होंने सच में दर्द महसूस किया था और उसकी वजह से ही गाना हिट हुआ। मैं जो कर रहा था वो रिएक्ट कर रही थी और जो वो कर रही थी मैं रिएक्ट कर रहा था।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।
वहीं दीपिका की बात करें तो वे फिल्म पठान और फाइटर में नजर आने वाली हैं। पठान में दीपिका, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म में दीपिका का जबरदस्त बोल्ड और एक्शन अवतार दिखेगा। वहीं फाइटर में दीपिका और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए पहली बार दीपिका और ऋतिक की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…