नई दिल्ली : इतने दिनों से आप सोशल मीडिया पर हर दूसरी वीडियो में जो दिल को लुभाने वाली धुन सुनते थे अब वो केसरिया सॉन्ग पूरी तरह से रिलीज़ हो गया है. जी हां! शिवा (रणबीर कपूर) और ईशा (आलिया भट्ट) की केमिस्ट्री को अब आप स्क्रीन्स पर देख सकते हैं. जो वाकई कमाल का दिखाई दे रही है. केसरिया गाना अब ट्रेंड कर रहा है. पूरा गाना भी इसके टीज़र की तरह ही खूब पसंद किया जा रहा है. गाने से फैंस के बीच फिल्म की उत्सुकता भी और तेज हो गई है जो गाने के रिएक्शन पर देखी जा सकती है.
अरिजीत सिंह की आवाज़ और बनारस की गलियां इस गाने को ख़ास बना रही हैं. अब तक गाने की जो झलक देखने को मिली थी उस मुकाबले गाना वाकई शानदार है. फिल्म में रोमांस और केमिस्ट्री किस हद तक होने वाली है ये भी इस गाने में दिखाई दे रहा है. वाकई शिवा और ईशा को साथ देखने के लंबे इंतज़ार के बीच ये गाना किसी मीठे फल जैसा है. दोनों किरदार कभी बनारस घाट तो कभी बनारस की गलियों में रोमांस कर रहे हैं. दोनों को गाने के बीच शिवलिंग की पूजा करते भी देखा जा सकता है. सॉन्ग में कई सारी ऐसी लोकेशन दिखाई दे रही हैं जो खूबसूरत हैं. लोकेशन और केमिस्ट्री के अलावा अरिजीत सिंह की आवाज़ भी इस गाने को ख़ास बना रही है.
ब्रह्मास्त्र फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर अयान मुखर्जी ने ये गाना फिल्म रिलीज़ से इतनी जल्दी क्यों रिलीज़ किया? बता दें, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी ने गाने की रिलीज से पहले इसके बारे में बात की थी. अयान ने बताया था कि आज 17 जुलाई है. उन्होंने इसके पीछे जो गणित साझा किया उसमें बताया कि 1 और 7 मिलकर 8 बनता है, जो कि कपल का लकी नंबर है. इसलिए आज के दिन केसरिया गाने को रिलीज किया गया है. आलिया ने भी बताया था कि निर्देशक अयान ने सॉन्ग केसरिया के बारे में फैंस से ढेर सारा फीडबैक लिया था इसके बाद उसे जल्दी रिलीज करने का फैसला किया था.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…