Advertisement

रणबीर की फिल्म प्रोड्यूस करेंगी आलिया, नहीं तो पति से नाराज हो जाएंगी अभिनेत्री

मुंबई: शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने डायरेक्शन में अपने इंट्रेस्ट की बात का जिक्र किया था।मीडिया के कई इंटरव्यूज में रणबीर कह चुके हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक कहानी लिखी थी, जिसे वो डायरेक्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इसी बीच रणबीर ने ये भी कहा था कि […]

Advertisement
रणबीर की फिल्म प्रोड्यूस करेंगी आलिया,  नहीं तो पति से नाराज हो जाएंगी अभिनेत्री
  • July 25, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शमशेरा के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने डायरेक्शन में अपने इंट्रेस्ट की बात का जिक्र किया था।मीडिया के कई इंटरव्यूज में रणबीर कह चुके हैं कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक कहानी लिखी थी, जिसे वो डायरेक्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इसी बीच रणबीर ने ये भी कहा था कि वे अपनी पत्नी आलिया भट्ट से प्रोड्यूस करने की बात करने वाले हैं। रणबीर ने यह कबूलते हुए कहा था कि आलिया एक अच्छी प्रोड्यूसर हैं। उनके साथ मैं जरूर काम करना चाहूंगा।

आलिया ने दिया जवाब

डार्लिंग के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पहुंची आलिया भट्ट से जब उनके और रणबीर कपूर के कोलैब्रेशन पर सवाल पूछा गया तो आलिया इसका जवाब देते हुए कहती है कि उनकी और रणबीर की बात इस मुद्दे पर बात हो चुकी है।

रणबीर संग पार्टनरशिप पर आलिया ने कहा, यह बहुत अच्छा आइडिया होगा। मैं और रणबीर इस पर एक बार बात भी कर चुके हैं। मैंने उससे कहा भी था कि अगर मुझे प्रोड्यूस करने नहीं दोगे, तो मैं नाराज हो जाऊंगी। मुझे इस बात से कोई एतराज नहीं है कि फिल्म में मुझे हीरोइन के तौर पर कास्ट न करो। हालांकि रणबीर कहते हैं, नहीं मुझे तुम्हारी जरूरत है। जैसे मैंने कहा कि मैं बहुत क्रिएटिव प्रोड्यूसर हूं, तो मैं फिल्म में अपने क्रिएटिव इनपुट्स जरूर डालूंगी और उनकी फिल्म मैं ही प्रोड्यूस करूंगी।

डार्लिंग्स का ट्रेलर

इस नए ट्रेलर के साथ ही डार्लिंग्स की मजेदार कहानी भी सामने आ गई है। फिल्म में विजय वर्मा, आलिया भट्ट के पति का रोल निभा रहे हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कई काले राज छिपे हुए हैं। आलिया के पति को शराब पीने की आदत होती है। जिससे पत्नी आलिया बेहद परेशान हैं क्योंकि शराब पीने के बाद पति उसके साथ जानवरों जैसा सुलूक करता है। पति की हरकतों से आलिया अब थक चुकी है और उसने पति के किए हर सितम का बदला लेने की ठानी है।

आलिया, विजय को जो हमजा के किरदार में है उसे घर में ही बंधक बना लेती है और जमकर टॉर्चर करती है। यहां तक कि हमजा के पिता की डेथ पर भी उसे जाने नहीं देती। बाहर किसी को पता न चले इसके लिए आलिया मां शेफीला संग जाकर पुलिस में हमजा के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाती है। डार्लिंग्स में आलिया का किरदार काफी दिलचस्प है और उनकी अदाकारी काबिले तारीफ है।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement