बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्मी दुनिया का यह वीकेंड पूरी तरह से एवेंजर्स एंडगेम के नाम ही रहा है. कई जगहों पर एवेंजर्स एंडगेम के मूवी टिकट की भी मारामारी है. देशभर में इस फिल्म को लेकर मार्वेल्स के फैंस पर खुमार चढ़ा हुआ है. दर्शकों को एवेंजर्स एंडगेम का लंबे समय से इंतजार था, यही कारण है कि भारत के हर कोने से लोग समय निकालकर यह फिल्म देखने जा रहे हैं. इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एवेंजर्स एंडगेम फिल्म देखने के लिए थियेटर में पहुंचे हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दोनों मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल रणबीर और आलिया एक साथ एवेंजर्स एंडगेम फिल्म देखने गए. उन्होंने शाम साथ में बिताई. रणबीर कपूर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है. इसके अलावा और भी कई वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं जिनमें दोनों लवबर्ड्स साथ नजर आ रहे हैं.
मूवी देखने पहुंचे रणबीर और आलिया कैजुअल कपड़ों में ही नजर आए. रणबीर ने जहां जींस, टीशर्ट और चेक शर्ट पहन रखा था. वहीं पैरों में कैजुअल जूते और सिर पर बास्केटबॉल कैप डाल रखी थी. दूसरी ओर आलिया भट्ट ने एक कूल ड्रेस पहनी हुई है. ऊपर उन्होंने फॉर्मल प्रिंटेड टॉप और नीचे स्काई ब्लू जींस पहन रखी है. कैजुअल वियर में दोनों ही स्टार्स साथ कूल लग रहे हैं.
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि पहले यह फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होनी थी. लेकिन सलमान खान दबंग 3 क्लैश होने की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. रणबीर कपूर आखिरी बार संजू मूवी में फिल्मी पर्दे पर नजर आए थे. वहीं आलिया भट्ट हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक में नजर आई हैं.
वहीं बात करें एवेंजर्स एंडगेम की तो इस फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है. फिल्म ने महज दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. दो दिन में 104.50 करोड़ रुपये कमाकर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…