Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbir Kapoor Alia Bhatt Avengers Endgame: रणबीर कपूर के साथ एवेंजर्स एंडगेम मूवी देखने पहुंचीं आलिया भट्ट, फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Avengers Endgame: रणबीर कपूर के साथ एवेंजर्स एंडगेम मूवी देखने पहुंचीं आलिया भट्ट, फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Avengers Endgame: शुक्रवार को रिलीज हुई मार्वेल की एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड मूवी का खुमार भारतीय दर्शकों में सिर चढ़कर बोल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ कई फिल्मी सितारें भी यह फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स और लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के एवेंजर्स एंडगेम फिल्म देखने जाते हुए कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
Ranbir kapoor and alia bhatt watching Avengers Endgame movie together
  • April 28, 2019 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्मी दुनिया का यह वीकेंड पूरी तरह से एवेंजर्स एंडगेम के नाम ही रहा है. कई जगहों पर एवेंजर्स एंडगेम के मूवी टिकट की भी मारामारी है. देशभर में इस फिल्म को लेकर मार्वेल्स के फैंस पर खुमार चढ़ा हुआ है. दर्शकों को एवेंजर्स एंडगेम का लंबे समय से इंतजार था, यही कारण है कि भारत के हर कोने से लोग समय निकालकर यह फिल्म देखने जा रहे हैं. इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के क्यूट लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी एवेंजर्स एंडगेम फिल्म देखने के लिए थियेटर में पहुंचे हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें दोनों मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल रणबीर और आलिया एक साथ एवेंजर्स एंडगेम फिल्म देखने गए. उन्होंने शाम साथ में बिताई. रणबीर कपूर ने इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है. इसके अलावा और भी कई वीडियोज और फोटोज सामने आए हैं जिनमें दोनों लवबर्ड्स साथ नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BwwyzNZhvum/

मूवी देखने पहुंचे रणबीर और आलिया कैजुअल कपड़ों में ही नजर आए. रणबीर ने जहां जींस, टीशर्ट और चेक शर्ट पहन रखा था. वहीं पैरों में कैजुअल जूते और सिर पर बास्केटबॉल कैप डाल रखी थी. दूसरी ओर आलिया भट्ट ने एक कूल ड्रेस पहनी हुई है. ऊपर उन्होंने फॉर्मल प्रिंटेड टॉप और नीचे स्काई ब्लू जींस पहन रखी है. कैजुअल वियर में दोनों ही स्टार्स साथ कूल लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BwyTFwtBr8P/

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि पहले यह फिल्म दिसंबर 2019 में रिलीज होनी थी. लेकिन सलमान खान दबंग 3 क्लैश होने की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. रणबीर कपूर आखिरी बार संजू मूवी में फिल्मी पर्दे पर नजर आए थे. वहीं आलिया भट्ट हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक में नजर आई हैं.

https://www.instagram.com/p/BwvHVRtAA5y

वहीं बात करें एवेंजर्स एंडगेम की तो इस फिल्म ने रिलीज होते ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर दी है. फिल्म ने महज दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. दो दिन में 104.50 करोड़ रुपये कमाकर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Shah Rukh Khan Failure On Zero: जीरो की असफलता के बाद जून में भी किसी फिल्म का ऐलान नहीं करेंगे शाहरुख खान, जानिए किंग खान की जुबानी

Khushi Kapoor wants Debut with Ayaan Panday: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ नहीं, अयान पांडे के साथ पहली फिल्म करना चाहती हैं खुशी कपूर

Tags

Advertisement