मुंबई, इंतज़ार की घड़ियां अब खत्म होने को है, चंद घंटों में आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए नीतू कपूर और सोनी राजदान दरवाज़े पर कड़ी हैं. घर के सीनियर सदस्यों जैसे रणधीर कपूर और शशि कपूर की पत्नी नीला देवी के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल, शादी में आने वाले मेहमानों को रेफ्रेशमेंट्स भी दी जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि शादी में आलिया भट्ट बहुत ही ख़ास अंदाज़ में एंट्री करने वाली हैं. आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट और बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर आलिया को मंडप तक लेकर जाने वाली हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि शादी के एंट्रेंस पर मां लक्ष्मी की तीन फीट ऊंची मूर्ति रखी गई है, इस मूर्ति की सुबह पूजा भी की गई थी.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में आ चुके हैं, करीना और सैफ पेस्टल पिंक कलर के आउटफिट्स में एक दुसरे की ड्रेस को कॉम्पलिमेंट करते नजर आ रहे हैं. करीना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है तो वहीं सैफ अली खान ने करीना के ड्रेस से मिलता हुआ पिंक कुर्ता पहना है.
अपनी बेस्ट फ्रेंड आलू (आलिया) की शादी में आकांक्षा रंजन कपूर भी पहुँच चुकी है, उन्होंने सी ग्रीन रंग की ऑर्गेंज़ा साड़ी पहनी है.
कहा जाता है कि करन जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. ऐसे में, शादी से पहले करन जौहर और अयान मुख़र्जी आलिया से मिलने पहुंचे. जहाँ, आलिया को देखते ही करन भावुक हो उठे तो अयान मुख़र्जी के ख़ुशी के आँसू छलक आए.
नितिन गडकरी ने कहा कि बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना माता-पिता का कर्तव्य…
दो कुत्तों का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे कुछ ऐसा…
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…