बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कुछ घंटे पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की रिलीज डेट का ऐलान किया है. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग 3 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. जिसके बाद से यह खबरें आने लगी थीं कि सलमान की दबंग 3 रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को क्लैश करेगी. लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों फिल्में एक-दूसरे को क्लैश नहीं करेंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार खास बात यह भी है कि अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र अब सलमान खान के जन्मदिन पर रिलीज की तैयारी में है.
जी हां खबर है कि क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही इस साल की सबसे बड़ी टक्कर अब टल गई है. दरअसल, सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की रिलीज डेट के ऐलान के थोड़ी देर बाद ही यह खबर सामने आई है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है. यानि अब रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र सलमान खान के बर्थडे के दिन 27 दिसंबर को रिलीज हो सकती है.
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 इसी साल की 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान का बॉक्स ऑफिस जलवा और उनके फैन फॉलोवर्स को देखते हुए अयान मुखर्जी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते हैं. यही वजह है वो ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट को एक हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि फिल्म ब्रह्मास्त्र की नई रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
बता दें कि सलमान खान की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. 5 जून को सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है. इसके बाद अगले साल 2020 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म इंशाल्लाह रिलीज होने जा रही जो कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को क्लैश कर रही है.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…