Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbir Kapoor Alia bhatt Brahmastra: फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार का हुआ खुलासा, पढ़कर रह जाएंगे हैरान

Ranbir Kapoor Alia bhatt Brahmastra: फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार का हुआ खुलासा, पढ़कर रह जाएंगे हैरान

Ranbir Kapoor Alia bhatt Brahmastra: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार का खुलासा हुआ है. रिपोर्टस के अनुसार रणबीर एक डीजे के किरदार में दिखाई देंगे, फिल्म में इनका नाम शिव है. वह अपने पापा से झगड़कर घर छोड़ देते हैं. साथ ही इस फिल्म में रणबीर के पास कई सुपरपावर होने की भी खबर है.

Advertisement
  • April 20, 2019 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इन दिनों रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. वहीं हालिया रिपोर्ट में ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की भूमिका को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में ईशा के रूप में आलिया भट्ट और शिव के रूप में रणबीर कपूर नजर आएंगे. इससे पहले प्रयागराज में महाकुंभ 2019 के 150 ड्रोन के साथ कुछ समय पहले लोगो लॉन्च किया गया था. वहीं इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर के किरदार का खुलासा किया है.

मिड-डे की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र में एक डीजे की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए अपने पिता की इच्छाओं के खिलाफ अपना घर छोड़ देता है. साथ ही फिल्म रणबीर के सफर पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसमें वह अपने छिपे हुए सुपरपावर के बारे में विभिन्न रहस्यों को उजागर करेगा. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म में हर किरदार में कोई न कोई सुपरपावर होगी.

https://www.instagram.com/p/Bulu5NGHZBH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

हालांकि रणबीर कपूर की सुपरपावर उनकी हथेलियों में होगी, जिसके साथ वह आग निकाल सकते हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए कलारीपयट्टू और वर्मा राय जैसे मार्शल आर्ट्स के भारतीय रूपों में प्रशिक्षण भी लिया है. मिड-डे की खबर के अनुसार रणबीर कपूर डीजे बजाते हैं जो अपने पिता की इच्छा के खिलाफ अपना घर छोड़ देते हैं. बस वहीं से कहानी का पता लगाता है क्योंकि वह अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश कैसे करते है और अपनी सुपरपावर का इस्तेमाल कैसे और कहां करते हैं.

https://www.instagram.com/p/BuliKjzHdsG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

इसके अलावा फिल्म में कुछ ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस भी हैं. रणबीर कपूर ने पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया, जिसमें कलरीपयट्टू और वर्मा कलाई शामिल हैं, इससे पहले इस फिल्म में 2017 से काम चल रहा है. इसके साथ ही ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. 

https://www.instagram.com/p/BvWRpXdnpMk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

बता दें कि मौनी रॉय फिल्म में विलन की भूमिका निभा रही हैं और इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है. ब्रह्मास्त्र फिल्मों की एक त्रयी का हिस्सा होगा और पहली किस्त 20 दिसंबर 2019 को होगी.

https://www.instagram.com/p/Bu83l-iHlGR/

https://www.instagram.com/p/Bu3wR2nHaqy/

https://www.instagram.com/p/BuqS3ZtHMvD/

https://www.instagram.com/p/Butv-RrHsby/

Alia Bhatt Revelation: ब्रह्मास्त्र में बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग रोमांस करने के लिए आलिया भट्ट ने निर्देशक अयान मुखर्जी से की गुजारिश

Ranbir Kapoor Aamir Khan Amitabh Bachchan Tributes Pulwama Martyrs: रणबीर कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन पुलवामा के शहीदों को ऐसे देंगे श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement