मुंबई: ‘ये जवानी है दीवानी’ फेम निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के अलावा रणबीर कपूर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे. खबर के अनुसार फरवरी से ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इस बीच फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तीनों एक साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले साल 15 अगस्त 2019 में रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म की शूटिंग को लेकर अयान मुखर्जी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इजरायल जा पहुंचे हैं. अगर आपको यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लीजिए वो तस्वीर जो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.
‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए इजरायल पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीर में इनके साथ अयान मुखर्जी भी मौजूद है. तस्वीर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी नेचुरल वादियों में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘मैं इस फिल्म का और इंतजार नहीं कर सकती.’ वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर औंदे मुंह गिरी थी. वहीं अमिताभ बच्चन इनदिनों आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद अमिताभ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे.
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…