Ranbir Kapoor Aamir Khan Amitabh Bachchan Tributes Pulwama Martyrs: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों को सीआरपीएफ एक गाने के माध्यम से श्रद्धांजलि देने जा रही है, गाने का नाम तू देश मेरा होगा. इस गाने में बॉलीवुड के बड़े एक्टर जैसे रणबीर कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को श्रद्धांजलि देते देखा जाएगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमला जिसने हाल ही में पूरे देश को हिला कर रख दिया था. ये हमला अब तक का सबसे दिल दहला देने वाले आतंकवादी हमलों में से एक है. आज भी इसके बारे में सोचकर हमारी दिल और दिमाग को जोर दार झटका लगता है क्योंकि हमे आज भी याद आते हैं वो बहादुर दिल वाले सीआरपीएफ जवान, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी. इस हमले में 40 से ज्यादा जवानों ने अपनी शहादत दी थी. साथ ही सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था.
वहीं अब इसी लिस्ट मे बॉलीवुड जगत के कई बड़े एक्टरों ने साथ मिलकर एक और प्रयास किया है. दरअसल, अब सीआरपीएफ एक गाने के माध्यम से अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने जा रहा है. वहीं इस गाने में बॉलीवुड के बड़े एक्टर जैसे रणबीर कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को भी देखा जाएगा. इस गाने का नाम तू देश मेरा होगा. हाल ही में बॉलीवुड के इन सितारों ने इस गाने की शूटिंग भी की थी. इसके साथ ही सीआरपीएफ के अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Commendable work has been done by @SrBachchan, @aamir_khan and #RanbirKapoor for the tribute song #TuDeshMera dedicated to the Martyrs of Pulwama.
We would like to thank you all for showing your support towards the Martyrs. pic.twitter.com/sw6MpDP05b
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) April 18, 2019
सीआरपीएफ द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में रणबीर कपूर, आमिर खान और अमिताभ बच्चन को इस गाने को शूट करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि अमिताभ बच्चन, आमिर और रणबीर ने ट्रिब्यूट सॉन्ग के लिए बहुत सराहनीय काम किया है. तू देश मेरा नामक गाना पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के लिए है. हम आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.
WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE:We salute our martyrs of Pulwama attack and stand with the families of our martyr brothers. This heinous attack will be avenged. pic.twitter.com/jRqKCcW7u8
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019
साथ ही बता दें कि सीआरपीएफ के इस पोस्ट में बॉलीवुड के और भी कई बड़े स्टार्स को टैग किया गया है, जिसमें शाहरुख खान, वरुण धवन, सलमान खान, रणवीर सिंह, अनुपम खेर, अक्षय कुमार और अजय देवगन शानिल हैं. इसके साथ ही ये सितारें गाने के वीडियो में नजर आएंगे कि नहीं इस बारे में और ज्यादा जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं मिल पाई है. वहीं इससे पहले बॉलीवुड के तमात सितारों की तरफ से पुलवामा आतंकी हमले की निंदा के साथ उनके परिवार को आर्थिक सहयोग किया गया था.
Bravehearts of CRPF who made the supreme sacrifice and attained martyrdom in the Pulwama attack on 14/02/2019. pic.twitter.com/eHrPnYaSGV
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) February 15, 2019
https://www.instagram.com/p/Bt6XeEigEel/