नई दिल्ली : साल 2007 में रणबीर कपूर ने सोनम कपूर के साथ ही सावरियां फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नाम पर कोई झंडे ना गाड़े हों लेकिन रणबीर कपूर के करियर के लिए ये फिल्म काफी अहम थी. आज तक अभिनेता 18 फिल्में […]
नई दिल्ली : साल 2007 में रणबीर कपूर ने सोनम कपूर के साथ ही सावरियां फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नाम पर कोई झंडे ना गाड़े हों लेकिन रणबीर कपूर के करियर के लिए ये फिल्म काफी अहम थी. आज तक अभिनेता 18 फिल्में बना चुके हैं. इन 18 फिल्मों में से कई हिट्स और कही फ्लॉप रही हैं. आइए जानते हैं कि रणबीर कपूर की वो फिल्में जो हिट रहीं और वो भी जो डिजास्टर साबित हुईं.
हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री को कम ही हिट दी हैं लेकिन ये वो फिल्में हैं जिन्हें सालों साल तक याद रखा जाएगा. ये जवानी है दीवानी, अजब प्रेम की गजब कहानी , राजनीति , रॉकस्टार, बर्फी, ए दिल है मुश्किल , संजू , वेक अप सिड , बचना ऐ हसीनों और आखिर में उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र इस लिस्ट में शामिल है. जहां रणबीर कपूर ने अब तक अपने करियर में कुल 10 हिट फिल्में दी हैं. इनमें कई ब्लॉकबस्टर और कई फिल्में सेमि हिट भी हैं.
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट भी कुछ ज़्यादा लंबी नहीं है. रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ही फ्लॉप फिल्म से की थी. ये फिल्म और कोई नहीं बल्कि सावरिया थी. इसके बाद रणबीर ने कई फ्लॉप फिल्में दीं जिसमें जग्गा जासूस, रॉकस्टार सिंह, बेशरम, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट, और उनकी रीसेंट फ्लॉप फिल्म शमशेरा शामिल है. हालांकि इस दौरान उनकी एक फिल्म अनजाना अनजानी एवरेज भी रही. कुल मिलाकर उन्होंने अपने करियर में 7 फ्लॉप फिल्में दी हैं और उनकी एक फिल्म एवरेज गई है.
हालांकि ये साल उनके लिए बेहद ख़ास है जहां अभिनेता बीते रविवार पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बीते रविवार बेटी को जन्म दिया है. दोनों को पूरे देश भर से बधाइयां आ रही हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला