नई दिल्ली, रणबीर और आलिया की शादी की चमक अब पूरे बॉलीवुड में फ़ैल चुकी है. पूरा बॉलीवुड इस दिन सजधज कर शादी में शामिल होने पहुंचा सभी की नज़र आलिया के साथ-साथ करीना,करिश्मा और रिद्धिमा पर भी टिकी थी.
रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वेडिंग में सभी ने एक से एक डिज़ाइनर कपडे पहने थे. जहां कपूर खानदान की बेटी बहुओं के कपड़ों और मेकअप से जुड़ी जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं. आखिर कौन था जिसने आलिया समेत सभी कपूर और भट्ट परिवार को तैयार किया?
आलिया की साडी डॉली सिंह ने ड्रेप की थी. और आलिया भी अपनी साड़ी में बेहद सूंदर नजर आ रही थीं. जहां उनकी साड़ी को ड्रेप करने को लेकर सासु मां नीतू कपूर भी खूब सराहना करती नज़र आयी.
नीतू कपूर ने एक वीडियो शेयर कर डॉली सिंह को आलिया और तमाम साड़ी बांधने के लिए सराहा है. जहां वह कहती नज़र आ रही हैं कि डॉली, तुम शानदार हो. मैं नहीं जानती थी कि इस तरह की भी साड़ी बांधी जा सकती है. मैं एक प्रिंसेस की तरह दिख रही हूं. बहुत आरामदायक महसूस कर रही हूं. मुझे किसी चिंता की ज़रुरत नहीं है. आगे नीतू कपूर अपना प्यार जताते हुए कहती हैं. आई लव यू इसके अलावा वीडियो में उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी दिखाई दे रही है.
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. जिसमें डॉली सिंह को भी देखा जा सकता है. बता दें, डॉली ने पूरे कपूर फॅमिली में रिद्धिमा, नीतू और आलिया की शादी वाली साड़ी भी ड्रेप की थी. जिसे लेकर अब उनकी काफी तारीफ हो रही है.
आलिया भट्ट के वेडिंग आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने सब्यासाची द्वारा डिजाइन की गई पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस ऑर्गेंजा आइवरी साड़ी पर बेहद ही बारीक तिल्ला का काम किया हुआ था. इसपर हैंडवुवन टिशू वेल लगा था. इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने सब्यासाची हेरिटेज जूलरी पहनी थी, इस जूलरी में अनकट डायमंड्स लगे थे और हाथ में पर्सल्स थे.
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट लग रहे हैं. उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है, इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन दोनों को इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आ रही है कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…