मुंबई, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में हैं. फैंस हो या प्रशंसक या फिर आलोचक सभी की नज़र इन दिनों इस कपल पर है. जहां दोनों की बॉन्डिंग से जुडी एक पुरानी तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है. इस तस्वीर से जुडी कहानी हम आपको बताते हैं.
शादी के बंधन में बंध चुके आलिया और रणबीर एक-दूसरे के साथ अपनी पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र में ही नज़र आएंगी. लेकिन आपको ये जानकार काफी हैरानी होगी कि दोनों स्टार्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू ही एक साथ करने वाले थे. इस बात का खुलासा करती एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमें आलिया महज़ 11 साल और रणबीर 21 के हैं. इस तस्वीर की कहानी से बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली का भी नाम जुड़ा हुआ है.
संजय लीला भंसाली एक समय में अपनी बाल विवाह पर बेस्ड फिल्म को आलिया और रणबीर के साथ बनाने वाले थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने आलिया और रणबीर का एक फोटोशूट भी करवाया था. जिसमें आलिया की उम्र महज़ 11 साल की थी. इस कहानी से जुड़ी फिल्म तो दर्शकों के बीच नहीं आ पायी लेकिन ये कहानी ज़रूर कपल के फैंस के सामने आ गयी है.
आपको बता दें, संजय लीला भंसाली कई बार इस फिल्म और इस शूट की बात कर चुके हैं. लेकिन ये पहली बार है जब ये तस्वीर सबके सामने खुलकर आयी है. दरअसल ये फिल्म 1976 में चाइल्ड मैरिज पर आधारित फिल्म बालिका वधु से प्रेरित थी. जहाँ ये फिल्म बन नहीं सकती. रणबीर ने भी इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. जहां अभिनेता ने कहा था कि “अगर उस वक्त मेरी और आलिया की वह फिल्म बन जाती तो वह बेशक शानदार होती.” करीब डेढ़ दशक बाद आखिरकार यह जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली है. दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ दिखेंगे. शादी के बाद रणबीर और आलिया की दोनों की ही यह पहली फिल्म है जिसका दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.’
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…