Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजू की हिट के बाद आलिया भट्ट से आधी रात घर पर मिलने पहुंचे रणबीर कपूर

संजू की हिट के बाद आलिया भट्ट से आधी रात घर पर मिलने पहुंचे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की संजू ब़ॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही हैं. फिल्म के 200 करोड़ कमाने के बाद रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट से मिलने देर रात उनके घर पहुंचे. आलिया के अलावा महेश भट्ट से भी रणबीर ने मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वारयरल हो रही है.

Advertisement
ranbir kapoor spotted late night at alia bhatt's house
  • July 7, 2018 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजू की हिट के बाद रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से मिलने उनके घर पहुंचे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रणबीर आलिया के साथ महेश भट्ट से भी मिले. रणबीर और आलिया को बालकनी में एक साथ देखा गया जहां दोनों सीरियस डिस्कशन करते दिखे. आधी रात को आलिया से उनके घर मिलने पहुंचे रणबीर ने हाल ही में अपना रिश्ता कबूला हैं और महेश भट्ट के साथ उनकी इस मुलाकात को देखकर लगता हैं कि सब राजी है.

राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्त की बायोपिक संजू 200 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म की लगातार हिट रणबीर के करियर को नया मोड़ दे रही है. हाल ही में संजू के फिल्ममेकर्स ने रणबीर का एक नया वीडियो जारी किया जिसमें रणबीर कैसे संजय दत्त के रुप में बदलते हैं दिखाया गया. रणबीर और आलिया का रिलेशनसिश फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर शुरु हुआ. दोनों पहली बार एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को एक साथ सोनम कपूर की रिस्पेशन पार्टी में देखा गया जहां दोनों हाथों में हाथ डाले एक दूसरे के साथ अच्छे लग रहे थे. वहीं रणबीर कपूर की मॉम नीतू कपूर और आलिया भट्ट का रिश्ता भी काफी कूल है. हाल ही में एक इंटरव्यू में भी रणबीर ने आलिया के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर मजाकिया अंदाज में कहा- मैं अभी इसका जवाब देने के लिए ‘राजी’ नहीं हूं.

रणबीर की संजू फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है और इसकी कमाई को देखकर लगता हैं कि फिल्म 300 करोड़ क्लब में भी पहुंच जाएगी.

https://www.instagram.com/p/Bk5jKezDnFr/?hl=en&tagged=ranbirkapoor

https://www.instagram.com/p/Bk5qgxLnf8N/?hl=en&taken-by=ranlia_love

https://www.instagram.com/p/Bk6jXhwAAUk/?hl=en&tagged=ranbirkapoor

Sanju making video: राजकुमार हीरानी ने क्यों और कैसे रणबीर कपूर को संजू में बनाया संजय दत्त

अंबानी की पार्टी में एक्स- बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुआ आलिया भट्ट का सामना, रणबीर कपूर भी रहे मौजूद

Tags

Advertisement