बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म 83 की शूटिंग के पहले रणवीर सिंह वार्मअप कर रहे हैं. जीहां रणवीर सिंह मोहाली में बूटकैंप की तैयारियां कर रहे हैं. फिल्म 83, 1983 में भारत के विश्व क्रिकेट में अपना झंडा फहराने और वर्ल्ड कप जीत भारतीय क्रिकेट मे इतिहास रचने की कहानी पर आधारित फिल्म है. रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपनी तैयारी पूरी रखना चाहते हैं. इसी कड़ी में फिल्ममेकर कबीर खान ने मोहाली में एक पंद्रह दिवसीय क्रिकेट कैंप का आयोजन किया है. इस क्रिकेट कैंप में रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाने कई क्रिकेटर्स भी मौजूद होंगे. कबीर खान के इस बूट कैंप में क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, यशपाल शर्मा, मदन लाल सहित रणजी ट्राफी मैचेज के कई और क्रिकेटर्स होंगे.
कबीर खान अपने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय करना चाहते हैं वो चाहते हैं कि फिल्म के स्टार कास्ट क्रिकेट की बारिकियों और टेक्नीकस् को समझते हुए उसे फिल्मी पर्दे पर जीवंत करें. इस ट्रेनिंग कैंप को लेकर एक्टर रणवीर सिंह भी काफी उतेसाहित हैं. रणवीर सिंह अपने फिल्मी कैरेक्टर से पूरा न्याय करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के उनके निगेटिव किरदार की भी खूब तारीफ हुई है.
इस बूट कैंप का आयोजन कबीर खान ने फिल्म के एक्टर्स के बीच फिल्म के पहले से ही एक बॉडिंग डेवलप करने के लिहाज से की है. फिल्म के सभी कलाकार पंद्रह दिनों तक इस कैंप में साथ रहेंगे और क्रिकेट की बारिकियां क्रिकेट जगत के दिग्गजो से सीखेंगें इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. इस कैंप में फिल्म में टीम का हिस्सा बन रहे 11 एक्टर्स में साउथ के स्टार जीवा जो टीम में श्रीकांत, एमी विर्क जो बलविंदर सिंह और साहिल खट्टर जो फिल्म में सईद किरमानी का रोल निभाएंगे भी मौजूद है. ये इवेंट मोहाली के फिल्म सिटी में रखा गया है.
Gully Boy Doori Song: गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज, एक बार फिर रैप करते नजर आए रणवीर सिंह
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…