Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbeer Singh Boot Camp for Film 83: फिल्म 83 की शूटिंग से पहले रणवीर सिंह करेंगे वार्मअप, मोहाली बूट कैंप में कपिल देव सिखाएंगें क्रिकेट की बारिकियां

Ranbeer Singh Boot Camp for Film 83: फिल्म 83 की शूटिंग से पहले रणवीर सिंह करेंगे वार्मअप, मोहाली बूट कैंप में कपिल देव सिखाएंगें क्रिकेट की बारिकियां

Ranbeer Singh Boot Camp for Film 83: फिल्म 83 के पहले रणवीर सिंह वार्मअप करेंगे. मोहाली बूट कैंप में कपिल देव और यशपाल शर्मा फिल्म की टीम को क्रिकेट की बारिकियां सिखाएंगें. फिल्ममेकर कबीर खान ने फिल्म के कलाकारों में शूटिंग के पहले ही अच्छी बांडिग के लिए इस बूट कैंप का आयोजन करवाया है.

Advertisement
Ranbeer Singh Photo
  • February 2, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म 83 की शूटिंग के पहले रणवीर सिंह वार्मअप कर रहे हैं. जीहां रणवीर सिंह मोहाली में बूटकैंप की तैयारियां कर रहे हैं. फिल्म 83, 1983 में भारत के विश्व क्रिकेट में अपना झंडा फहराने और वर्ल्ड कप जीत भारतीय क्रिकेट मे इतिहास रचने की कहानी पर आधारित फिल्म है. रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपनी तैयारी पूरी रखना चाहते हैं. इसी कड़ी में फिल्ममेकर कबीर खान ने मोहाली में एक पंद्रह दिवसीय क्रिकेट कैंप का आयोजन किया है. इस क्रिकेट कैंप में रणवीर सिंह को क्रिकेट के गुर सिखाने कई क्रिकेटर्स भी मौजूद होंगे. कबीर खान के इस बूट कैंप में क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, यशपाल शर्मा, मदन लाल सहित रणजी ट्राफी मैचेज के कई और क्रिकेटर्स होंगे.

कबीर खान अपने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय करना चाहते हैं वो चाहते हैं कि फिल्म के स्टार कास्ट क्रिकेट की बारिकियों और टेक्नीकस् को समझते हुए उसे फिल्मी पर्दे पर जीवंत करें. इस ट्रेनिंग कैंप को लेकर एक्टर रणवीर सिंह भी काफी उतेसाहित हैं. रणवीर सिंह अपने फिल्मी कैरेक्टर से पूरा न्याय करने के लिए जाने जाते हैं. फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के उनके निगेटिव किरदार की भी खूब तारीफ हुई है.

इस बूट कैंप का आयोजन कबीर खान ने फिल्म के एक्टर्स के बीच फिल्म के पहले से ही एक बॉडिंग डेवलप करने के लिहाज से की है. फिल्म के सभी कलाकार पंद्रह दिनों तक इस कैंप में साथ रहेंगे और क्रिकेट की बारिकियां क्रिकेट जगत के दिग्गजो से सीखेंगें इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. इस कैंप में फिल्म में टीम का हिस्सा बन रहे 11 एक्टर्स में साउथ के स्टार जीवा जो टीम में श्रीकांत, एमी विर्क जो बलविंदर सिंह और साहिल खट्टर जो फिल्म में सईद किरमानी का रोल निभाएंगे भी मौजूद है. ये इवेंट मोहाली के फिल्म सिटी में रखा गया है.

Ranveer Singh With Gully Boy Naved Shaikh: असली गली बॉय नावेद शेख के साथ रैप करते नजर आएंगे रणवीर सिंह

Gully Boy Doori Song: गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज, एक बार फिर रैप करते नजर आए रणवीर सिंह

https://www.instagram.com/p/BsiGTekhsJp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Tags

Advertisement