Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbeer-Alia Marriage Date Leak : रनबीर आलिया की शादी डेट्स हुई लीक? फिर शुरू हुए चर्चे

Ranbeer-Alia Marriage Date Leak : रनबीर आलिया की शादी डेट्स हुई लीक? फिर शुरू हुए चर्चे

Ranbeer-Alia Marriage Date Leak नई दिल्ली, Ranbeer-Alia Marriage Date Leak बी टाउन के सबसे चहीते और प्यारे कपल आलिया भत्ता-रनबीर कपूर की शादी का तो सभी को इंतज़ार है. जहां दोनों को अब तक सिर्फ डेटिंग करते और सोशली एक दूसरे के नाम पर ब्लश करते हुए ही देखा है अब इस कपल की शादी […]

Advertisement
Ranbeer-Alia Marriage Date Leak : रनबीर आलिया की शादी डेट्स हुई लीक? फिर शुरू हुए चर्चे
  • March 12, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ranbeer-Alia Marriage Date Leak

नई दिल्ली, Ranbeer-Alia Marriage Date Leak बी टाउन के सबसे चहीते और प्यारे कपल आलिया भत्ता-रनबीर कपूर की शादी का तो सभी को इंतज़ार है. जहां दोनों को अब तक सिर्फ डेटिंग करते और सोशली एक दूसरे के नाम पर ब्लश करते हुए ही देखा है अब इस कपल की शादी को लेकर एक और खुलासा हो चुका है.

ये है शादी की अपडेट

ख़बरों की मानें तो दोनों स्टार्स ने जल्द ही शादी करने का फैसला लिया है. जहां जानकारी के अनुसार पहले दोनों दिसंबर 2022 में शादी करने जा रहे थे लेकिन अब दोनों कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों जल्द ही अक्टूबर 2022 में शादी करेंगे. हालांकि फिर से दोनों ने शादी की डेट्स का खुलासा नहीं किया है पर इस खबर को तो देख कर ऐसा ही लगता है कि दोनों से अब जुदाई बर्दाश्त नहीं हो रही.

फिल्म के चलते कैंसिल हुई शादी

ख़बरों की मानें तो पिछले साल दोनों स्टार्स ने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए अपनी शादी को स्किप कर दिया था. साथ-साथ मेकर्स भी यही चाहते थे की फिल्म की रिलीज़ से पहले शादी ना हो. पर अब ऐसा लगता है की दोनों ने अपना मन बदल लिया है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement