Rana Daggubati Haathi Mere Saathi Look Leaked: राणा दग्गुबाती की बहुभाषी अपकमिंग फिल्म हाथी मेरे साथी से उनका एक दमदार लुक ऑनलाइन लीक हो गया है. फोटो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राणा दग्गुबाती फिल्म के लिए बेहद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे हैं. इतना ही नहीं इस फोटो में उनके फैन्स के लिए उनको पहचान पाना इतना आसान नहीं हो पाएगा. साथ ही बता दें कि ये फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है और फिल्म की रिलीज डेट जल्द सामने आएगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राणा दग्गुबाती जल्द ही फिल्म हाथी मेरे साथी में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. वहीं इसी बीच के सेट से लीक तस्वीर में बेहद बुजुर्ग दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस तस्वीर में राणा को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. इसके साथ ही फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि राणा दग्गुबाती को इस फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए काफी वजन कम करना पड़ा और बेहद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा है. वायरल हो रही इस फोटो में राणा बाहुबली सीरीज में दिखने वाले भल्लाल देव से काफी अगल नजर आ रहे हैं.
फिल्म हाथी मेरे साथी में भल्लालदेव की जगह बदल कर रस्साकशी ने ले ली है. इतना ही नहीं राणा दग्गुबाती की जो फोटो लीक हो रही है उसमें राणा के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके फैन्स को काफी बड़ा झटका दिया है. फिल्म हाथी मेरे साथी का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है. उनकी 2012 की फिल्म कुमकी की तरह ही निर्देशक की आगामी फिल्म भी एक महावत और उसके हाथी के बारे में है. वहीं इस फिल्म में राणा के अलावा तमिल स्टार विष्णु विशाल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/BxckyV_BmJ9/?utm_source=ig_embed
साथ ही बता दें कि हाथी मेरे साथी कई भाषाओं में बन रही है और निर्माताओं ने कई बॉलीवुड सितारों को फिल्म के लिए एक पैन-भारतीय अपील प्राप्त करने के लिए रोप दिया है. वहीं हाथी मेरे साथी के अलावा राणा दग्गुबाती के पास भी हिरण्य कश्यप, मडई थिरंथु और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में भी हैं. वहीं कुछ दिनों पहले राणा दग्गुबाती को फिल्म निर्माता करण जौहर के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि शायद राणा करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/Bxg7zUXBBdV/
वैसे तो हम सभी जानते हैं कि फिल्म निर्माता करण जौहर और राणा दग्गुबाती के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग है, क्योंकि दोनों ने ही बाहुबली और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों के लिए साथ काम किया है. वहीं इससे पहले राणा दग्गुबाती अपनी फिल्म के को स्टार प्रभास और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपने दोस्त करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में दिखाई दिए थे.
https://www.instagram.com/p/BrIZR-JhsJ6/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BxXTNttBbHm/
https://www.instagram.com/p/Bw9VVcQgcIs/
Kangana Ranaut Aditya Pancholi Controversy: कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर लगाया मारपीट का आरोप