Ramotsav Yatra: रामोत्सव यात्रा रामेश्‍वरम से अयोध्‍या तक निकलेगी, 500 इन्फ्लुएंसर्स समेत कई फिल्मी हस्तियां भी होंगे शामिल

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए धार्मिक सभा रामोत्सव यात्रा जल्द ही शुरू होगी. बता दें कि रामोत्सव यात्रा सबसे पहले दक्षिण में रामेश्वरम तक करेगी. इस यात्रा में 500 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और प्रभावशाली लोग हिस्सा लेंगे. वो तमिलनाडु के रामेश्वरम से अपने वनवास के बाद अयोध्या लौटने के लिए भगवान राम द्वारा अपनाए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए एक महीने लंबी, 4,500 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे.

रामेश्वरम से अयोध्या तक होगी रामोत्सव यात्रा

रामोत्सव यात्रा के आयोजकों के मुताबिक, ये पांच राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को कवर करेगी. हालांकि रामोत्सव यात्रा टीम का हिस्सा रहे अपूर्व सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि एक महीने तक चलने वाली ये यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी, और इसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा. मलाई दीक्षित ने कहा कि हमारी यात्रा न केवल शैक्षिक है. साथ ही भगवान श्री राम की वन यात्रा का उत्सव भी है, जो हमें भारत की सांस्कृतिक विरासत से परिचित करा रही है.

बता दें कि इस यात्रा के दौरान आपको भगवान श्री राम की वास्तविक वन यात्रा का अनुभव करने का भी मौका मिलेगा, और अयोध्या के रास्ते में, यात्रा में हिस्सा लेने वाले प्रमुख स्थानों से मिट्टी इकट्ठा करते हुए, जिसे अयोध्या में ‘रामायण’ नाम दिया जायेगा , और अयोध्या के रास्ते में, प्रतिभागी चार ‘ज्योतिर्लिंगों’-रामेश्वरम, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे. साथ ही अयोध्या से 20 किमी दूर उत्तर प्रदेश के नंदीग्राम पहुंचने के बाद, भक्त अपने वाहनों से बाहर छोड़ देंगे और वहां से पैदल अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

कई सितारे होंगे शामिल

आयोजन टीम के एक अन्य प्रमुख सदस्य मलय दीक्षित ने कहा कि यात्रा में 500 से अधिक प्रभावशाली लोग, इंस्टाग्रामर्स, यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स, खेल और बॉलीवुड के सितारे भाग लेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया इन्फ्लुएंसर्स एसोसिएशन द्वारा गठित राम महोत्सव यात्रा समिति द्वारा किया गया है. जो 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले हो रहा है.

Samrat Prithviraj: जानें क्यों फ्लॉप हुई अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, डायरेक्टर ने लगाए थे आदित्य चोपड़ा पर कई आरोप

Tags

Ayodhyaentertaiment news inkhabarEntertainment News In Hindilord rammadhya pradeshpilgrimageram mahotsav yatra samitirameshwaramRamotsav yatratamil nadu
विज्ञापन