Inkhabar logo
Google News
राम चरण की पत्नी नहीं बनना चाहती हैं मां, पॉपुलेशन कंट्रोल बताई वजह

राम चरण की पत्नी नहीं बनना चाहती हैं मां, पॉपुलेशन कंट्रोल बताई वजह

मुंबई: साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने एक इवेंट में शादी के 10 साल बाद भी बच्चा न करने का कारण बताया। उपासना ने कहा – वो अपनी शादी में बेहद खुश हैं और अपनी इस लाइफ से बहुत प्यार भी करती हैं। सोशल प्रेशर में आकर वो अभी बच्चा प्लान नहीं करना चाहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए यह बहुत आवश्यक भी है। उपासना के इस फैसले के लिए स्प्रिचु्अल लीडर सद्गुरु ने उनकी सरहाना भी की। साथ ही सद्गुरु ने उपासना के कई सवालों के जवाब भी दिए।

‘तीन आर’ का क्या है मतलब?

उपासना कहती हैं, “मैं अपनी शादी में बहुत खुश हूं। मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन लोग क्यों मेरे RRR पर सवाल उठाते रहते हैं। उपासना ने ‘तीन आर’ का मतलब समझाते हुए कहा, RRR यानी मेरा रिलेशनशिप, रिप्रोड्यूस करने की क्षमता और मेरी लाइफ में मेरा रोल है। मेरे जैसी और भी कितनी महिलाएं हैं जो इस बात का जवाब सुनना चाहती हैं।

सद्गुरु ने की उपासना की तारीफ

सद्गुरु ने दूसरे आर यानी की रिप्रोडक्शन के बारे में बात करते हुए उपासना की बातों पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, अगर आप ऐसे ही रहती हैं और बच्चे पैदा नहीं करना चाहती हैं तो मैं आपको एक अवॉर्ड देना चाहूंगा। मनुष्य अपनी इच्छाओं से परेशान है,अगर इंसान के फुटप्रिंट घटा दिए जाएं तो फिर ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसलिए, उन महिलाओं को देखना अच्छा है जिन्होंने प्रजनन नहीं करने का फैसला लिया है।’ इस पर उपासना ने कहा, ‘मैं आपको बहुत जल्द अपनी मां और सास से बात करवाना चाहूंगी।’, जिस पर सद्गुरु कहते हैं, ‘मैंने ऐसी कई सास से बात की है।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म

Tags

chiranjeevi and rajasekhar controversychiranjeevi sye raa controversycontroversymaa controversymaa controversy & rajasekharnagababu & yandamuri controversyram charan life storyram charan responds on maa controversyram charan responds on maa controversy & rajasekharram charan responds over maa controversyramcharanramcharan loveramcharan songsramcharan wifesye raa story controversyyandamuri veerendranath and ram charan controversy
विज्ञापन