मुंबई : हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने ड्राइवर के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं राम चरण के फैंस अपनी टीम का इतना ख्याल रखने के लिए उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं। एक्टर की पत्नी उपासना भी स्टाफ मेंबर्स के साथ ड्राइवर नरेश के बर्थडे सेलिब्रेशन में साथ निभा रही हैं।
राम चरण ने अपने बिजी शेड्यूल से अपने ड्राइवर नरेश की खुशी के लिए समय निकाला। जो कि काफी प्रेरणादायक बात है।उन्होंने नरेश के लिए एक बर्थडे पार्टी होस्ट की और ड्राइवर के लिए एक स्पेशल बर्थडे केक भी मंगवाया। वायरल फोटोज में एक्टर स्माइल करते दिख रहे हैं। राम चरण सिर्फ अपने स्टाफ का ही नहीं बल्कि अपनी फिल्म के क्रू मेंबर्स का भी बेहद ख्याल रखते हैं। बता दें, RRR की सक्सेस के बाद एक्टर ने फिल्म की पूरी क्रू को सोने के सिक्के दिए थे।
हालांकि राम चरण की हालिया रिलीज फिल्म ‘आचार्य’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म में राम चरण पहली बार अपने पिता के साथ तेलुगू फिल्म ‘आचार्य’ में नजर आए थे। इससे पहले भी दोनों ने साथ काम किया है, लेकिन इस फिल्म में दोनों ने लीड रोल में प्ले किया था।
राम चरण के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी 15 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में राम चरण IAS ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं। राम चरण KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…