Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ramayana: रामायण की शूटिंग पर आया अपडेट, रणवीर बनेंगे राम तो सनी देओल निभाएंगे रावण का रोल

Ramayana: रामायण की शूटिंग पर आया अपडेट, रणवीर बनेंगे राम तो सनी देओल निभाएंगे रावण का रोल

मुम्बई: रणवीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल के बाद नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. बहुत समय से इस फिल्म के कलाकारों और किरदारों को लेकर लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि रणवीर कपूर की फिल्म में लारा दत्ता,यश, और […]

Advertisement
Ramayana: रामायण की शूटिंग पर आया अपडेट, रणवीर बनेंगे राम तो सनी देओल निभाएंगे रावण का रोल
  • April 5, 2024 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुम्बई: रणवीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल के बाद नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित फिल्म रामायण को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. बहुत समय से इस फिल्म के कलाकारों और किरदारों को लेकर लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि रणवीर कपूर की फिल्म में लारा दत्ता,यश, और साई पल्लवी के साथ सनी देओल भी नजर आने वाले हैं. रामायण फिल्म को लेकर अब एक बड़ी अपडेट आई है. इस खबर को देख रामायण का इंतजार करने वाले दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ जायेगा.

फिल्म की शूटिंग के लिए 11 करोड़ रुपये का सेट तैयारRanbir Kapoor And Yash Ramayana Shooting Start From summer 2024, Read  Details - रणबीर की 'रामायण' से जुड़ा सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब शुरू  होगी शूटिंग

बताया जा रहा है कि रामायण फिल्म की शूटिंग के लिए 11 करोड़ रुपये का सेट तैयार किया गया है. जबकि फिल्म के मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. ऐसा कहा जा रहा कि इस फिल्म को तीन भागों में रिलीज किया जा सकता है. जिसमें पहला भाग भगवान राम की युवावस्था और सीता के साथ उनके विवाह को दिखाया जायेगा ये भाग सीता जी के अपहरण के साथ समाप्त हो जायेगा.

रणवीर बनेंगे राम 

आपको बता दें कि रामायण में रणवीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे.जबकि साउथ के स्टार माने जाने वाले यश इस रावण के भूमिका में नज़र आएंगे. अगर हम इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर कपूर,यश,साई पल्लवी के साथ और भी कई नाम तय किए जा चुके हैं.लेकिन अभी इनके नामों की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन फिल्म में इन नामों को अब लगभग तय माना जा रहा है. इस फिल्म के लिए और भी नाम तय किए गए हैं जिसमें सनी देओल,बॉबी देओल और विजय सेतुपति के नाम शामिल हैं. अगर हम खबरों की मानें तो सनी देओल हनुमान जी और विजय सेतुपति रावण बन सकते हैं.

Prakash Raj: प्रकाश राज जुड़े बीजेपी से, जानें इस पर अभिनेता ने क्या प्रतिक्रिया दी

Advertisement