नई दिल्ली, रामानंद सागर की महाभारत तो हर किसी के दिल में बसी है. यह केवल एक टीवी धारावाहिक ही नहीं बल्कि एक भाव भी है. जिसे लेकर लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच इसके कलाकारों की भी कुछ किरदारों जैसी ही छवि बन गई है.
रामानंद सागर की रामायण और इसमें किरदारों को निभाने वाले कलाकार आपके भी दिल और दिमाग में बसे होंगे. आपको याद दिला दें, इस सीरियल में दीपिका चिखलिया ‘सीता’ और अरुण गोविल ‘राम’ के किरदार में दिखे थे. इन दोनों ही कलाकारों को असल जिंदगी में भी भगवान् का दर्ज़ा दे दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके इन दिनों दीपिका लोगों को निशाने पर आई हुई हैं. दरअसल अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टा पर जो पोस्ट साझा किया है इसे लेकर अब वह कई आलोचनाओं का सामना कर रही हैं.
इस पोस्ट में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर जो बात सोशल मीडिया यूज़र्स को पसंद नहीं आ रही है वह है उनका पहनावा. जी हां! अक्सर माँ सीता के किरदार में दिखाई देने वाली दीपिका ने इस पोस्ट में शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है. इसके अलावा उनके हाथ में ड्रिंक का गिलास भी दिखाई दे रहा है. इसे देख का कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें खरी खटाई सुना रहे हैं. यह तस्वीरें भी सामने आने के साथ ही वायरल हो गई हैं. बता दें, दीपिका इस दौरान स्कूल यूनिफॉर्म पहने नज़र आ रही हैं. यह ड्रेस शॉर्ट है. जिसमें उन्होंने सफ़ेद शर्ट के साथ छोटी स्कर्ट पहनी है.
हालांकि दीपिका असल जीवन में कोई भगवान् नहीं हैं. उन्होंने एक बेहतरीन अभिनेत्री होते हुए माँ सीता का किरदार निभाया था. पर लोग अब उन्हें माँ सीता के ही करदार में उम्रभर देखना चाहते हैं. जहां अब अभिनेत्री ट्रोलिंग का जमकर सामना कर रही हैं. एक यूजर ने उनकी इस पोस्ट पर लिखा, ‘मां आपने हाथ में कौन सी ड्रिक पकड़ रखी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमने आपको देवी का दर्जा दिया।’ एक और यूजर ने इस पोस्ट पर बताया कि आप बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हैं। हालांकि,ऐसे कमेंट के बाद उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को तुरंत ही डिलीट कर दिया.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…