भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया या फिर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी। रामायण के सभी कलाकार अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच सीरियल में उर्मिला के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अंजलि भी चर्चा में हैं।
नई दिल्ली : रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ के कई किरदार आज भी चर्चा में बने रहते हैं। भले ही इस धारावाहिक को प्रसारित हुए कई साल बीत गए हों, लेकिन यह धारावाहिक और इसके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में अपनी छाप हैं।
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया या फिर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी। रामायण के सभी कलाकार अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच सीरियल में उर्मिला के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस अंजलि भी चर्चा में हैं।
हाल ही में सुनील लहरी ने सालों बाद अंजलि को फैंस से मिलवाया था और अब उन्होंने एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस का मॉडर्न अवतार नजर आ रहा है और उनका लुक देखने के बाद फैंस हैरान हैं. सुनील लहरी ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें रामायण में उर्मिला का किरदार निभाने वाली अंजलि का मॉडर्न अवतार नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में सुनील कहते हैं- ‘जय राम जी की दोस्तों, मैं आपको 2025 में नई मॉडर्न, नए लुक वाली ऑस्ट्रेलियन उर्मिला जी यानी अंजलि जी से मिलवाने जा रहा हूं. आप उनसे 2024 में पहले भी मिल चुके होंगे और उन्हें रामायण में भी देखा होगा. अब आपको बदले हुए लुक वाली उर्मिला जी यानी अंजलि जी से मिलवाते हैं.’ इसके बाद वीडियो में अंजलि नजर आती हैं. अंजलि ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पुष्पा 2 के गाने पर डांस करती नजर आईं, जिस पर अब यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो के आखिर में सुनील लहरी कहते हैं- ‘क्या आप लोगों ने देखा, जय श्री राम।’ वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘तो क्या आप लोगों ने रामायण की अंजलि जी यानी उर्मिला जी को देखा। आपने पहले रामायण में उनका लुक देखा और फिर 2024 में और अब 2025 में नए मॉडर्न ऑस्ट्रेलियन लुक में।’ हालांकि इस वीडियो पर ज्यादातर पॉजिटिव कमेंट ही देखने को मिल रहे हैं। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वीडियो को शेयर करने पर सुनील लहरी पर निशाना साधना शुरू कर दिया और कहा कि उन्हें अंजलि का ये वीडियो शेयर नहीं करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें :-
आ गया दूसरा कोरोना: HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट, जारी की एडवाइजरी