नई दिल्ली : आज भी टीवी की सबसे पहली रामायण का कोई तोड़ नहीं है. इसे साल 1987 में जरूर बनाया गया था लेकिन इसने लोगों को भावुक करने में आज तक कोई कसर नहीं छोड़ी है. रामानंद सागर की रामायण के आगे आज की हाईटेक कहानियां भी फेल होती नज़र आती हैं. इसका ताजा सबूत है प्रभास और सैफ की आदिपुरुष फिल्म के टीज़र की तुलना रामानंद सागर की रामायण से होना. राम के किरदार में, अरुण गोविल को आज भी पूजा जाता है, सीता के अवतार में दीपिका चिखलिया और ‘रावण’ के रूप में अरविंद त्रिवेदी को दर्शक आज तक नहीं भूल पाए हैं. इसके आगे 500 करोड़ में बनी बड़ी से बड़ी फिल्में भी धराशाही होती नज़र आती हैं. तो चलिए आज हम आपको रामानंद सागर की रामायण के मेकिंग बजट के बारे में बताने जा रहा है.
‘रामायण’ में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और अरविंद त्रिवेदी के अलावा, सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में दिखाई दिए थे. लेकिन इतने कामयाब कलाकारों के बावजूद इसका बजट बेहद मामूली ही रहा. हालांकि आज के समय में एक सीरियल के एक एपिसोड को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. अगर बात धार्मिक धारावाहिक की हो तो इसमें और भी अधिक लागत लगती है. लेकिन रामानंद सागर की रामायण के एक एपिसोड को बनाने में नौ लाख रुपये ही लगे थे. लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि इससे होने वाली कमाई 40 लाख तक होती थी. पूरी कमाई तो और भी हैरान कर देने वाली है जहां रामानंद सागर की रामायण 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी थी.
रामानंद सागर की रामायण का हर एपिसोड 35 मिनट का हुआ करता था. ऐसे 78 एपिसोड्स प्रसारित हुए थे. इस धारावाहिक को इतना प्यार मिला कि आज तक इसे याद किया जाता है. इतना ही नहीं जब भारत में कोरोना काल था तो इसी रामायण ने हमें जोड़ कर रखा था. उस समय भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी. भारत के अलावा रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. इस शो की व्यूवरशिप उस समय 650 मिलियन रही थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…