Ram Setu Vs Thank God : किस फिल्म की एडवांस बुकिंग रही ज्यादा? बॉक्स ऑफिस पर होगी जंग

मुंबई: अक्षय कुमार और अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होने वाला है। थैंक गॉड और राम सेतु दोनों ही फ़िल्में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब इनके बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है। इसका अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं। […]

Advertisement
Ram Setu Vs Thank God : किस फिल्म की एडवांस बुकिंग रही ज्यादा? बॉक्स ऑफिस पर होगी जंग

Ayushi Dhyani

  • October 21, 2022 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अक्षय कुमार और अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होने वाला है। थैंक गॉड और राम सेतु दोनों ही फ़िल्में 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब इनके बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है। इसका अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं। फिल्म को रिलीज होने में केवल 4 दिन है। ऐसे में इसके पास एडवांस बुकिंग के नाम पर कलेक्शन बढ़ाने का पूरा समय है।

दोनों फिल्मों में होगी टक्कर

ख़बरों की मानें तो दोनों ही फिल्मों का एडवांस बुकिंग कलेक्शन बराबर रहा है। दोनों ही फिल्मों के 6248 टिकट बिक गए हैं। एडवांस बुकिंग में अब तक थैंक गॉड और राम सेतु के बराबर ही टिकट बिके हैं लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म के टिकट रेट्स हाई होने के चलते इसकी कमाई अधिक हुई है।ऐसे में कहा जा सकता है कि राम सेतु को लाभ हुआ है।

कौन जीतेगा बाजी

अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती ट्रेंड्स में थैंक गॉड से राम सेतु आगे चलती दिख रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.10 लाख रुपए की कमाई की है। वही अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने अब तक एडवांस बुकिंग में 8.20 लाख की कमाई की है।

रिपोर्ट की मानें तो राम सेतु और थैंक गॉड दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है। दोनों ही फिल्मों का शहरों में सुस्त रिएक्शन देखा जा रहा है। अब ऐसे में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी ये अंदाजा लगाना तो संभव नहीं है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों की ओर से बराबर रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी।

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisement