मुंबई: अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। ये साल खिलाड़ी कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा। अक्षय कुमार की लगातार एक के बाद एक फिल्म बुरी तरह से पिटी। अब अक्षय अपने फैंस के लिए दीवाली का शानदार गिफ्ट लेकर हाजिर हो गए हैं। जी हाँ! दीवाली के मौके अपर अक्षय कुमार की फिल्म की राम सेतु सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो वो जल्द ही रिलीज होने वाला है। सोमवार को ट्रेलर रिलीज से पहले खिलाड़ी कुमार ने अपनी फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें वो धमाकेदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने जो पोस्ट शेयर किया है, उस टीजर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुछ अपराधियों से बचने के लिए डॉक्यूमेंट पकड़े अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए भाग रहे हैं। टीजर में अपराधी उन्हें टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर को शेयर कर उन्होंने लिखा, रेडी हो जाएं एक्शन, एडवेंचर और खूब सारे एंटरटेनमेंट के लिए।
आपको बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था। लेकिन कई कारणों के चलते मेकर्स ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया। फ़िलहाल राम सेतु का ट्रेलर मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को रिलीज करने का ऐलान किया गया है। इससे पहले मेकर्स ने एक और टीजर साझा किया था। जिसे दर्शकों की और से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। बात करें फिल्म की कहानी की तो ये रामायण के दिनों में स्थापित भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर आधारित है। ये फिल्म देश की जड़ों, आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं के उत्सव को दर्शकों को दिखाएगी।
YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…