मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लगातार फ्लॉप्स के बाद अक्षय की इस फिल्म से लोगों की बेहद उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। राम सेतु ने दूसरे दिन करीब 11.4 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म के कलेक्शन में पहले दिन के मुताबिक लगभग 25% की गिरावट आई है। आइए जानते हैं फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर करते हुए लिखा -” रामसेतु मास सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसलिए फिल्म के नंबर्स बेहतर हैं। आने वाला वीकेंड फिल्म के लिए बेहद अहम होने वाला है। साथ ही उन्होंने फिल्म के तीनों दिन के कलेक्शन शेयर किए हैं। आपको बता दें, फिल्म ने तीन दिनों में 35.40 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद है फिल्म आने वाले वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करेगी।
मंगलवार 15.25 करोड़
बुधवार- 11.40 करोड़
गुरूवार-8.75 करोड़
टोटल -35.40 करोड़
रामायण के अनुसार, श्रीलंका जाने के लिए भगवान श्रीराम की सेना ने ‘रामसेतु’ का निर्माण किया था। फिल्म की कहानी भी रामसेतु के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म ‘रामसेतु’ की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की कहानी है। इस किरदार को अक्षय कुमार प्ले कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया था कि सरकार ने रामसेतु को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है, जिसके बाद आर्कियोलॉजिस्ट को रिसर्च का जिम्मा दिया जाता है कि रामसेतु है या नहीं। अब कैसे इस फिल्म के जरिए इतिहास के पन्नों को आज से जोड़ा है। इस बात का पता तो आपको फिल्म देखने के बाद ही मालूम होगा।
भोपाल: क्लोरीन गैस लीक होने से दहशत, एक टन के सिलेंडर को पानी में डालकर किया गया ब्लॉक
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को दिया 180 का लक्षय, कोहली और सुर्या के बल्ले ने किया धमाल
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…