ओटीटी पर रिलीज हुई राम सेतु, देखने के लिए देना होगा रेंट

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। लगातार फ्लॉप्स के बाद अक्षय की इस फिल्म से लोगों की बेहद उम्मीदें थी। लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई। आज यानी शुक्रवार को फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है। देखते हैं ओटीटी में फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

प्राइम वीडियो पर हुई स्ट्रीम

सबसे पहले आपको बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ के राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं। ‘राम सेतु’ को आज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। आपको बता दें, प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स के लिए ये फिल्म रेंट पर उपलब्ध होगी। हालांकि कुछ समय बाद फिल्म को मुफ्त किया जाएगा। दर्शक 199 रुपये का रेंट चुकाने के बाद इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं। फिल्म ‘राम सेतु’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी स्ट्रीम होगी। इसके अलावा फिल्म में अंग्रेजी सबटाइटल्स भी दिए गए हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

रामायण के अनुसार, श्रीलंका जाने के लिए भगवान श्रीराम की सेना ने ‘रामसेतु’ का निर्माण किया था। फिल्म की कहानी भी रामसेतु के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म ‘रामसेतु’ की कहानी एक आर्कियोलॉजिस्ट की कहानी है। इस किरदार को अक्षय कुमार प्ले कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया था कि सरकार ने रामसेतु को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है, जिसके बाद आर्कियोलॉजिस्ट को रिसर्च का जिम्मा दिया जाता है कि रामसेतु है या नहीं। अब कैसे इस फिल्म के जरिए इतिहास के पन्नों को आज से जोड़ा है। इस बात का पता तो आपको फिल्म देखने के बाद ही मालूम होगा।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Tags

#ramsetu factsage of ramsetuakshay kumar ramsetuakshay kumar ramsetu movieakshay kumar ramsetu movie teaserbox office collection ramsetu historymystery of ramseturamseturamsetu 1st day collectionramsetu box office collectionramsetu budgetramsetu collectionramsetu explainramsetu movieramsetu movie full movieramsetu movie reviewramsetu trailerramsetu vs thank god review bazaarthank god vs ramsetuwhy ramsetu is broken in the middle
विज्ञापन