Ram Setu: फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फिर मिला U/A सर्टिफिकेट

मुंबई: अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के चलते खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस साल अक्षय कुमार अपनी पांचवीं फिल्म ‘रामसेतु’ के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रहे हैं। अक्षय की सूर्यवंशी पिछले साल दीवाली पर ही रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। अब जिन भी लोगों को परिवार के साथ फिल्म देखने जाना तो, वो इस मूवी को देखने जा सकते हैं। आपको बता दें सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है।

डायलॉग्स पर होंगे बदलाव

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने रामसेतु को U/A सर्टिफिकेट दिया है। सीबीएफसी ने फिल्म से कोई सीन कट करने के लिए तो नहीं कहा लेकिन डायलॉग्स को बदलने के लिए कहा है ।एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के कई डायलॉग्स में ‘राम’ का जिक्र था। जिसके चलते सीबीएफसी ने मेकर्स ने उन्हें ‘श्री राम’ से बदलने के लिए कहा था। इसी तरह, ‘बुद्ध’ को ‘भगवान बुद्ध’ करने के लिये कहा गया।

इसके अलावा फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स भी थे जैसे ‘श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज में गए थे?’ ‘ये सब किस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाते हैं?’ एक फायरिंग सीन में ‘जय श्री राम’ के नारे को भी हटाने को भी कहा गया।

संस्कृति को दर्शाती है फिल्म

इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। बात करें फिल्म की कहानी की तो ये रामायण के दिनों में स्थापित भारतीय संस्कृति की प्राचीन एवं पौराणिक कलाकृतियों की खोज पर आधारित है। ये फिल्म देश की जड़ों, आस्था और आध्यात्मिक मान्यताओं के उत्सव को दर्शकों को दिखाएगी।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें, फिल्म इसी महीने दिवाली को रिलीज़ होने वाली है. आप राम सेतु को 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह फिल्म एक परफेक्ट दिवाली गिफ्ट होगा. ट्रेलर काफी दमदार और थ्रिलिंग है. फिल्म को अभिषेक शर्मा ने अपना निर्देशन दिया है. फिल्म में आपको अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा, सत्या देव मुख्य किरदारों में नज़र आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को देख का ऐसा लगता है कि जैसे फिल्म किसी रहस्यमयी दुनिया की सैर करवाने वाली है.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags

covid 19 certificate downloadcovid vaccine certificate download bangladownload certificate from aarogya setudownload certificate from cowindownload vaccine certificatehow to download covid vaccination certificatehow to download covid-19 vaccination certificate onlinehow to download vaccine certificateram sethuram setu movie certificateram setu u/a certifiacateram setu u/a certificatessteps for download covid certificatevaccine certificate
विज्ञापन