मुंबई: आज 30 मार्च को देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस खास दिवस पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं और बधाई का संदेश दिया है.
फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस को रामनवमी के त्योहार की शुभकामनाएं दी है. अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, “ आप सभी को समृद्धि और खुशियों के साथ राम नवमी के त्यौहार की हार्दिक बधाई. जय श्री राम.”
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी ट्वीटर पर फैंस को रामनवमी की बधाई दी हैं. एक्टर ने इस अवसर पर अपने ट्वीट में लिखा, “ आप सभी को #रामनवमी के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु राम आपको सुखी रखें! हमेशा आपकी और आपके परिवार की रक्षा करें. जय श्री राम!”
बॉलीवुड अभिनेत्री निमृत कौर रामनवमी इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित राम राजा मंदिर पहुंची हैं. अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए फैंस को रामनवमी की बधाई दी है. इस ट्वीट ने एक्ट्रेस ने लिखा, “ मुझे मध्य प्रदेश के ओरछा में राम राजा मंदिर आने का मौका मिला. देश में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां श्री राम की राजा की तरह पूजा होती है और यह पूजा एक महल में होती हैं. यहां हर रोज श्री राम को शस्त्र प्रणाम किया जाता है. सुबह के समय अभिवादन के समारोह की भव्यता का गवाह बनना एक शानदार स्फूर्तिदायक और अद्भुत अनुभव रामनवमी के पावन अवसर पर, प्रार्थना करते हैं कि हम सभी सच्चाई, क्षमा, आंतरिक अच्छाई और धर्म के रास्ते पर चलें.”
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…