मुंबई: आज 30 मार्च को देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस खास दिवस पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं और बधाई का संदेश दिया […]
मुंबई: आज 30 मार्च को देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि के 9वें दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस खास दिवस पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को राम नवमी की शुभकामनाएं और बधाई का संदेश दिया है.
Wish you all a wonderfully blessed Ram Navami with all prosperity and happiness🙏
Jai Shri Ram🙏 pic.twitter.com/KMr8GY9iKu— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 30, 2023
फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस को रामनवमी के त्योहार की शुभकामनाएं दी है. अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, “ आप सभी को समृद्धि और खुशियों के साथ राम नवमी के त्यौहार की हार्दिक बधाई. जय श्री राम.”
आप सभी को #रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।प्रभु राम आपको सुखी रखें! एवं हमेशा आपके और आपके परिवार की रक्षा करें।जय श्री राम! 🙏🕉😍🏹 #HappyRamNavmi pic.twitter.com/YBrvhiUPnF
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 30, 2023
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी ट्वीटर पर फैंस को रामनवमी की बधाई दी हैं. एक्टर ने इस अवसर पर अपने ट्वीट में लिखा, “ आप सभी को #रामनवमी के त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रभु राम आपको सुखी रखें! हमेशा आपकी और आपके परिवार की रक्षा करें. जय श्री राम!”
I had the great fortune of visiting the Ram Raja Temple in Orchha, MP. In India this is the only temple where Shri Ram is worshiped as a king and that too in a palace. Armed salutation is provided to Shri Ram every day. #ramnavami2023 #RamNavmi pic.twitter.com/DioUpAHD27
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) March 30, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री निमृत कौर रामनवमी इस शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित राम राजा मंदिर पहुंची हैं. अभिनेत्री ने ट्वीट के जरिए फैंस को रामनवमी की बधाई दी है. इस ट्वीट ने एक्ट्रेस ने लिखा, “ मुझे मध्य प्रदेश के ओरछा में राम राजा मंदिर आने का मौका मिला. देश में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां श्री राम की राजा की तरह पूजा होती है और यह पूजा एक महल में होती हैं. यहां हर रोज श्री राम को शस्त्र प्रणाम किया जाता है. सुबह के समय अभिवादन के समारोह की भव्यता का गवाह बनना एक शानदार स्फूर्तिदायक और अद्भुत अनुभव रामनवमी के पावन अवसर पर, प्रार्थना करते हैं कि हम सभी सच्चाई, क्षमा, आंतरिक अच्छाई और धर्म के रास्ते पर चलें.”