Ram Ki Janmabhoomi Film Controversy: फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज को दिल्ली हाई कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज डेट को लेकर संकट के बादल अब छट गए हैं. फिल्म 29 मार्च को पूरे देशभर में रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ram Ki Janmabhoomi Film Controversy: सनोज मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज पर लटक रही तलवार अब हट गई है. फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज को दिल्ली हाई कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. दरअसल फिल्म को रिलीज होने से रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए फिल्म राम की जन्मभूमि की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अब फिल्म
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी द्वारा निर्मित यह फिल्म 29 मार्च को पूरे देशभर में रिलीज होनी है. फिल्म राम की जन्मभूमि के निर्माता और लेखन वसीम रिजवी हैं. वहीं फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर विकास कुमार सिंह हैं. फिल्म राम की जन्मभूमि में मनोज जोशी और गोविंद नामदेव नजर आएंगे. फिल्म राम मंदिर और हलाला के विवादास्पद मुद्दे से संबंधित है.
https://youtu.be/LGGVPbrAomo
बता दें कि फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों में याचिका दायर की गई थी. हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से भी इनकार कर दिया है.
याचिकाकर्ता प्रिंस तूसी खुद को मुगलिया खानदान का वारिस बताते हैं. तूसी का कहना है कि फिल्म रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है और उनके खानदान की साख पर बट्टा लगेगा. फिल्म के प्रोड्यूसर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी है.
https://youtu.be/4chK4ycgta0
Navratri 2019 Puja Samagri: चैत्र नवरात्रि 2019 पूजा सामग्री और कलश स्थापना शुभ मुहूर्त